Video: चंग की थाप पर होली के गीत गूंजे तो लोग मंत्रमुग्ध हो गए
कोटा. किशोर सागर तालाब की पाल पर चंग की थाप पर होली के गीत गूंजे तो लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कोई साथ में गुनगुनाने लगा कोई ताल से ताल मिलाने लगा। अवसर था राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस पर हो रहे आयोजनों के तहत होली पर आयोजित कार्यक्रम का। राजस्थान पत्रिका के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में मानव मंदिर समिति टीलेश्वर महादेव मंदिर की ओर से शनिवार शाम किशोरसागर तालाब की पाल पर चंग की धमाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया।