वेस्टइंडीज से हुई भारत की हार के बाद एक अप्रेल को एनआईटी श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) कैम्पस में कश्मीरी छात्रों के एक गुट ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की थी। जिसके विरोध में राजस्थान समेत यूपी और बिहार के छात्रों ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर भारत माता के जयकारे लगाए। आरोप है कि प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों पर जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें राजस्थान के दो दर्जन से ज्यादा छात्र घायल हुए। एनआईटी श्रीनगर में हुई इस घटना के विरोध में एबीवीपी कार्यकर्ता और कोटा विश्वविद्यालय के छात्रों ने विवि के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर सरकार से लाठीचार्ज में घायल हुए छात्रों का उच्च स्तरीय इलाज कराने और सुरक्षा देने की भी मांग की। एसएफडी अध्यक्ष देवव्रत हाड़ा और छात्रसंघ अध्यक्ष लोकेश गुंजल ने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने वालों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की। छात्रों ने घटना के विरोध में प्रधानमंत्री कार्यालय को एक ज्ञापन भी भेजा। प्रदर्शन करने वालों में एबीवीपी के कोटा विवि इकाई अध्यक्ष संदीप जांगिड़, उपाध्यक्ष पिंकेश मीणा, धीरेंद्र हाड़ा, शानू गुप्ता, विकास स्वामी, युवराज मालव, करण माहेश्वरी, सुमित गुप्ता, महेश और मनीष जादौन समेत कोटा विवि के छात्र मौजूद रहे।