8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑल इंडिया एमसीसी यूजी काउंसलिंग-2023 का स्ट्रे वेकन्सी राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट जारी

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2023 में काउंसलिंग के लिए स्ट्रे वेकन्सी राउंड ऑल इंडिया कोटे का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट बुधवार दोपहर जारी कर दिया। एम्स, जिपमेर, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की काउंसलिंग एक कॉमन पोर्टल (एमसीसी) पर संपन्न हुई। इस आल इंडिया कोटे का यह अंतिम राउंड था।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Sep 27, 2023

ऑल इंडिया एमसीसी यूजी काउंसलिंग-2023 का स्ट्रे वेकन्सी राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट जारी

ऑल इंडिया एमसीसी यूजी काउंसलिंग-2023 का स्ट्रे वेकन्सी राउंड का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट जारी

कोटा. मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट 2023 में काउंसलिंग के लिए स्ट्रे वेकन्सी राउंड ऑल इंडिया कोटे का प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट बुधवार दोपहर जारी कर दिया। एम्स, जिपमेर, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की काउंसलिंग एक कॉमन पोर्टल (एमसीसी) पर संपन्न हुई। इस आल इंडिया कोटे का यह अंतिम राउंड था।
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीएस कोर्स के लिए जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 23562, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 25005,ओबीसी कैटेगरी में 23575, एससी में 128978,तथा एसटी में 168853 क्लोजिंग रैंक रही। इसी प्रकार एम्स में जनरल 14879 ओबीसी कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 18184 , ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 8636, एससी कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 45486 एवं एसटी कैटेगरी में 159677 क्लोजिंग रैंक रही। चारों राउंड की काउंसलिंग के पश्चात एम्स कॉलेजेस की कैंडिडेट चॉइस मे कैंडिडेट्स ने नवनिर्मित एम्स मदुरै को अंतिम वरीयता दी,एम्स मदुरै की स्थापना गत वर्ष हुई थी ।
मिश्रा ने बताया कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) सम्बद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी में इस काउंसलिंग हेतु एकमात्र एमबीबीएस कोर्स हेतु एससी केटेगरी की सीट रिक्त थी जोकि 62995 क्लोजिंग रैंक पर अलॉट हुई। इसी प्रकार अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 8597 रही। दिल्ली यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध मेडिकल कॉलेजों की आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए इस काउंसलिंग हेतु एकमात्र ओबीसी केटेगरी मे एमबीबीएस कोर्स की सीट रिक्त थी जोकि 11906 की क्लोजिंग रैंक पर अलॉट हुई । डीम्ड यूनिवर्सिटी मे एमबीबीएस कोर्स हेतु क्लोजिंग रैंक 1221896 ,एनआरआई मे 1211385 तथा डीम्ड यूनिवर्सिटी मे बीडीएस कोर्स हेतु 1214570 क्लोजिंग रैंक रही ।
इसी प्रकार जिपमेर पुदुच्चेरी के अखिल भारतीय कोटे में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 17588, ईडब्ल्यूएस 17804, ओबीसी 20160, एससी 102086 क्लोजिंग रैंक रही। इसी प्रकार 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की बीडीएस सीटों में जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 54532, ईडब्ल्यूएस 62208, ओबीसी 61575, एससी 180522 एवं एसटी कैटेगरी में 251744 क्लोजिंग रैंक रही। ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज मे ईडब्ल्यूएस कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 78485,एससी 228453 क्लोजिंग रैंक रही बीएससी नर्सिंग कोर्सेज मे जनरल कैटेगरी की क्लोजिंग रैंक 142077, ईडब्ल्यूएस की क्लोजिंग रैंक 142766, ओबीसी की क्लोजिंग रैंक 143259, एससी की क्लोजिंग रैंक 264245 एवं एसटी कैटेगरी में 398444 क्लोजिंग रैंक रही ।

कैंडिडेट्स को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर अलॉटेड कॉलेज मे रिपोर्ट करना होगा
पारिजात मिश्रा ने बताया इस स्ट्रे वेकन्सी राउंड से कॉलेज अलॉटेड स्टूडेंट्स को अपना व्यक्तिगत अलॉटमेंट लेटर एमसीसी की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा जोकि कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर उपलब्ध करवा दिया गया है। इसके बाद कैंडिडेट को 28 से 30 सितंबर 2023 के मध्य अलॉटेड कॉलेज को अपने ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स एवं फीस के साथ स्वयं उपस्थित होकर रिपोर्ट करना होगा। साथ ही अपने अलॉटेड कॉलेज पर जाकर जोइनिंग देकर और वहां अपना अध्ययन प्रारम्भ कर देना होगा। स्ट्रे वेकन्सी राउंड से अलॉटेड कॉलेज को कैंडिडेट्स को ज्वाइन करना ही होगा अन्यथा वे अगले वर्ष एमसीसी काउंसलिंग के लिए अपात्र हो जाएंगे।