कोटा. दशहरा मेले के विजयश्री रंगमंच पर बुधवार रात पंजाबी गायक गैरी संधु ने पंजाबी गानों की ऐसी धुन छेड़ी कि दर्शक झूम उठे। खचाखच भरे मैदान में हर गाने पर युवा थिरके। दिल ले गई कुड़ी गुजरात दी…, नैणा चयो शराब वे…, इश्क-इश्क…, मेरे हाथों में नौ-नौ चूडिय़ां हैं, जरा ठहरो सजन मजबूरियां हैं… सरीखे हिन्दी, पंजाबी, राजस्थानी व रीमिक्स गीतों की संधु ने झड़ी दिखा दी। गैरी ने खूब समां बांधा और मंच से जमकर खुशियां घोली।
युवाओं में पंजाबी सिंगर संधु को लेकर जबर्दस्त उत्साह दिखा। मंच से दमदार प्रस्तुतियां देर रात तक चली। गैरी संधु व साथी कलाकारों ने पंजाबी भाषा के अलावा राजस्थानी व हिंदी के कई गीत, शेर सुनाए।
मिठास भरी आवाज का कायल कर दिया। देर रात तक चले कार्यक्रम में संधु ने एक तेरा सहारा मिलदा दुनियां नी परवाह नहीं करदा.., तेरे निक्के-निक्के रुसिया तो सजणा… सुनाया तो दर्शक दीर्घा मस्ती से झूम उठा। मौत मार दी ना बंदे ने ईगो मार दी…, कुड़ी पंजाब…, लगदी है सहित कई पंजाबी गानों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत निगम आयुक्त जुगल किशोर, मेला अधिकारी श्वेता फ गेडिय़ा, उपायुक्त नरेंद्र वर्मा ने विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
राजस्थान के इस RAS अफसर पर प्रदूषण फैलाने के लिए नामजद आपराधिक FIR दर्ज, पढ़ें बड़ी खबर….
कोटा में मगरमच्छ देखने की इच्छा थी
गैरी संधु ने कहा कि कोटा पहली बार आया हूं, काफ ी अच्छा लगा। यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। मगरमच्छ देखने की इच्छा थी पर दिखे नहीं। अगली बार फि र आऊंगा मगरमच्छ देखने।
सरकार को चेतावनी.. तो 10 हजार कर्मचारी करेंगे चक्काजाम, संसद का करेंगे घेराव….
हैरतअंगेज करतब ने किया रोमांचित
मंच पर छावनी गुरुद्वारा के वीर खालसा गु्रप के सदस्यों ने सिख मार्शल आर्ट की प्रस्तुति दी। दर्शकों ने खूब सराहा। मंच पर सीने से बाइक निकालना, सिर पर ट्यूबलाइट फ ोडऩा, तलवार बाजी सहित कई हैरतअंगेज करतब दिखाकर मौजूद दर्शकों को हैरानी में डाल दिया।