
Purchase of urad not being made at support price
कोटा के गरजनी निवासी जितेन्द्र परिहार ने 2.63 हैक्टेयर में उत्पादित उड़द को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए सितम्बर माह में ऑनलाइन टोकन कटवाया था, लेकिन दो माह बाद नवम्बर तक उनके पास उड़द तुलवाने के लिए मोबाइल पर एसएमएस नहीं आया। मजबूरन उन्हें मंडी में समर्थन मूल्य से कम भाव पर उड़द बेचना पड़ा। ऐसे ही केशवरायपाटन निवासी महिला किसान पुष्पकांता ने 2.37 हैक्टेयर में उड़द की खेती की। समर्थन मूल्य पर उड़द बेचने के लिए उन्होंने नवम्बर की शुरुआत में ऑनलाइन टोकन कटवाया था। अभी तक उसके मोबाइल नम्बर पर उड़द तुलवाने का संदेश नहीं आया। महिला किसान अब भी मैसेज का इंतजार कर रही हैं।
मंडी में लुटना बनी मजबूरी
यह तो कुछ उदाहरण मात्र हैं। संभाग में एेसे हजारों किसान हैं, जिन्होंने समर्थन मूल्य पर उड़द बेचने के लिए ई-मित्र केंद्रों पर दो-ढाई माह पहले यह सोचकर पंजीयन कराया था कि जल्द ही तुलाई के लिए उनका नम्बर आ जाएगा, लेकिन अभी तक भी उनके मोबाइल पर समर्थन मूल्य पर उड़द तुलवाने का केन्द्र से मैसेज नहीं आया। एेसे में कई किसानों ने मजबूर होकर मंडियों में समर्थन मूल्य से कम दाम पर 3500 रुपए क्विंटल उड़द बेच दिया। दूसरी ओर कई किसान अब भी मोबाइल पर मैसेज आने का इंतजार कर रहे हैं।
यह है सरकारी सिस्टम
केन्द्र व राज्य सरकार ने इस साल उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए किसान को खेत की नकल गिरदावरी, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, बैंक एकाउंट नम्बर आदि के आधार पर ई-मित्र से ऑनलाइन पंजीयन कराना पड़ेगा। पंजीयन के बाद ही सहकारिता विभाग से किसान के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर मैसेज आएगा कि उसे तुलाई केन्द्र पर उपज कब बेचनी है।
खरीदा 3.15 लाख क्विंटल उड़द
राजफेड सूत्रों ने बताया कि हाड़ौती में उड़द खरीद के 2 अक्टूबर से 20 केंद्र संचालित किए गए। इनके माध्यम से अब तक 315322.50 क्विंटल उड़द की 5400 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर खरीद हो चुकी है। विभागीय पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को 30 नवम्बर तक के मैसेज जारी किए जा चुके हैं। जिन किसानों के पास मैसेज नहीं आए, वह धैर्य रखें। अभी खरीद बंद नहीं हुई है। जिन किसानों को टोकन मिल चुके, उनकी उड़द समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी।
अब तक इतनी खरीद
जिला - कुल खरीद
कोटा - 99693.50
बारां - 66033.50
बूंदी - 99534.00
झालावाड़ - 50081.00
(आंकड़े क्विंटल में)
Published on:
28 Nov 2017 12:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
