8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अराजकताः दो महीने पहले दे दिया टोकन, फसल खरीदने का नंबर अब तक नहीं आया

राजस्थान में किसानों की लगातार मौत के बाद भी सरकार कुंभकरणी नींद सोए है। समर्थन मूल्य घोषणा के 3 महीने बाद भी खाद्यान खरीद का पता नहीं है।

2 min read
Google source verification
Purchase of urad not at support price, Annadata ke Anshu, Agricultural News Rajasthan, Problems of Rajasthan Farmers, Farmers of Rajasthan, Bhamashah Mandi Kota, Kota Rajasthan Patrika, RPKota, Kota, Kota Patrika News

Purchase of urad not being made at support price

कोटा के गरजनी निवासी जितेन्द्र परिहार ने 2.63 हैक्टेयर में उत्पादित उड़द को समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए सितम्बर माह में ऑनलाइन टोकन कटवाया था, लेकिन दो माह बाद नवम्बर तक उनके पास उड़द तुलवाने के लिए मोबाइल पर एसएमएस नहीं आया। मजबूरन उन्हें मंडी में समर्थन मूल्य से कम भाव पर उड़द बेचना पड़ा। ऐसे ही केशवरायपाटन निवासी महिला किसान पुष्पकांता ने 2.37 हैक्टेयर में उड़द की खेती की। समर्थन मूल्य पर उड़द बेचने के लिए उन्होंने नवम्बर की शुरुआत में ऑनलाइन टोकन कटवाया था। अभी तक उसके मोबाइल नम्बर पर उड़द तुलवाने का संदेश नहीं आया। महिला किसान अब भी मैसेज का इंतजार कर रही हैं।

Read More: पार्षद और समर्थकों ने की यूआईटी दफ्तर में तोड़फोड़, स्ट्रीट लाइट न जलने से थे नाराज

मंडी में लुटना बनी मजबूरी

यह तो कुछ उदाहरण मात्र हैं। संभाग में एेसे हजारों किसान हैं, जिन्होंने समर्थन मूल्य पर उड़द बेचने के लिए ई-मित्र केंद्रों पर दो-ढाई माह पहले यह सोचकर पंजीयन कराया था कि जल्द ही तुलाई के लिए उनका नम्बर आ जाएगा, लेकिन अभी तक भी उनके मोबाइल पर समर्थन मूल्य पर उड़द तुलवाने का केन्द्र से मैसेज नहीं आया। एेसे में कई किसानों ने मजबूर होकर मंडियों में समर्थन मूल्य से कम दाम पर 3500 रुपए क्विंटल उड़द बेच दिया। दूसरी ओर कई किसान अब भी मोबाइल पर मैसेज आने का इंतजार कर रहे हैं।

Read More: अन्नदाता के आंसूः जहरीले कीड़ों और हिंसक जानवरों के बीच प्रताडऩा से कम नहीं यूं पानी में रहना

यह है सरकारी सिस्टम

केन्द्र व राज्य सरकार ने इस साल उड़द की समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए किसान को खेत की नकल गिरदावरी, आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, बैंक एकाउंट नम्बर आदि के आधार पर ई-मित्र से ऑनलाइन पंजीयन कराना पड़ेगा। पंजीयन के बाद ही सहकारिता विभाग से किसान के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर मैसेज आएगा कि उसे तुलाई केन्द्र पर उपज कब बेचनी है।

Read More: भाजपा विधायक ने अपनी ही सरकार पर बोला तीखा हमला, स्मार्ट सिटी योजना को बताया जनता के साथ धोखा

खरीदा 3.15 लाख क्विंटल उड़द

राजफेड सूत्रों ने बताया कि हाड़ौती में उड़द खरीद के 2 अक्टूबर से 20 केंद्र संचालित किए गए। इनके माध्यम से अब तक 315322.50 क्विंटल उड़द की 5400 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर खरीद हो चुकी है। विभागीय पोर्टल पर पंजीकृत किसानों को 30 नवम्बर तक के मैसेज जारी किए जा चुके हैं। जिन किसानों के पास मैसेज नहीं आए, वह धैर्य रखें। अभी खरीद बंद नहीं हुई है। जिन किसानों को टोकन मिल चुके, उनकी उड़द समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएगी।

Read More: जिस कोख से बेटी ने जन्म लिया है अब उसी कोख से अपने बच्चों को भी दे सकेगी जन्म, भारत में भी हुआ ये संभव

अब तक इतनी खरीद

जिला - कुल खरीद

कोटा - 99693.50
बारां - 66033.50
बूंदी - 99534.00
झालावाड़ - 50081.00
(आंकड़े क्विंटल में)