कोटा. रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक रेलवे कर्मचारी का अपहरण कर परिजनों से फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। रेलवे कर्मचारी सुबह घर से ड्यूटी के निकला था, रास्ते में तीन-चार व्यक्ति उसका अपहरण कर कार में बैठा ले गए। हांलांकि दोपहर में रेल कर्मचारी स्वयं पुलिस थाने पहुंचा गया। पुलिस ने उससे पूछताछ कर अनुसंधान शुरू किया है।
जानकारी के अनुसार रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र के रोटेदा रोड निवासी महेश कुमार मीणा रेलवे वर्कशॉप में टेक्निशन के पद पर कार्यरत है। महेश कुमार सुबह 6.30 बजे करीब घर से ड्यूटी पर जाने के लिए बाइक से निकला था। रेलवे वर्कशॉप के पास ही पहुंचा था कि तीन-चार युवकों ने उसे रुकवा लिया और जबरन कार में बिठाकर ले गए। उधर पीडि़त महेश कुमार मीणा ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उसे कार में बिठाया और कई जगह घुमाते रहे। उससे रुपए मांगे। उसने रुपए नहीं होने की बात कहीं। बाद में उसे दोपहर को रेलवे बेराज के पास छोडकऱ भाग गए। इसके बाद वह रेलवे कॉलोनी थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी जानकारी दी।
अपहरण का पता चला तो पुलिस कंट्रोल रूम को दी जानकारी
उधर रिटायर्ड अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीडी मीणा ने बताया कि उन्हें महेश के अपहरण की सूचना सुबह 7 बजे करीब मिली थी। इस पर उन्होंने तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दी। कंट्रोल रूम से पुलिस थाने को सूचना दी गई। इसके बाद शहर पुलिस अधीक्षक ने पूरे शहर में नाकाबंदी करवा दी। पुलिस के सतर्क होने व जगह-जगह-जगह नाकाबंदी के चलते अपहर्ता महेश कुमार को दोपहर में रेलवे बेेराज के पास छोड़ भागे।
ऑनलाइन गैमिंग में रुपए जीतने पर मांगे दो लाख रुपए
पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि पूछताछ में महेश मीणा ने बताया कि बदमाशों ने उससे ऑन लाइन गैमिंग में रुपए जीतने की बात कहकर कार में बैठा लिया और उससे 2 लाख रुपए मांगे। वह रुपए देने का दबाब बनाते रहे और उसे कई जगह घुमाते रहे और बाद में उसे साबरमती कॉलोनी केनाल रोड पर छोडक़र भाग गए।