23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में दुखद हादसा, प्लेटफॉर्म से आवारा मवेशी को भगाते वक्त ट्रेन की चपेट में आया सफाई कर्मचारी, दोनों पैर कटे

प्लेटफॉर्म नम्बर एक पर अवध एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से हुआ हादसा  

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Rajesh Tripathi

Sep 26, 2019

कोटा में दुखद हादसा, प्लेटफॉर्म से आवारा मवेशी को भगाते वक्त ट्रेन की चपेट में आया सफाई कर्मचारी, दोनों पैर कटे

कोटा में दुखद हादसा, प्लेटफॉर्म से आवारा मवेशी को भगाते वक्त ट्रेन की चपेट में आया सफाई कर्मचारी, दोनों पैर कटे

कोटा. कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आवारा मवेशी को भगाते समय गुरुवार सुबह एक सफाई कर्मचारी ट्रेन की चपेट में आ गया। ट्रेन की चपेट में आने से सफाई कर्मचारी के दोनों पैर कट गए, जिसका उपचार कोटा के एमबीएस अस्पतालमेंचल रहा है।

सावधान ! पृथ्वी पुत्र मंगल जा रहे है कन्या राशि में, 28,29 सितंबर को चंद्रमा के साथ
बन जायेगा पंचग्रही योग,हो सकता है कुछ खतरनाक


जानकारी के अनुसार भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र के नेहरू नगर निवासी नितिन (30) पुत्र सत्यनारायण हरिजन कोटा रेलवे स्टेशन पर सर्विस क्लीनिक मास्टर फॉर्म मैं ठेका सफाई कर्मचारी के रूप में कार्य करता था। नितिन रोज की तरह प्लेटफार्म नंबर एक पर सफाई का कार्य कर रहा था इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर एक पर आवारा मवेशियों को भगाते समय सफाई कर्मचारी नितिन कुमार अवध एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसके दोनों पैर कटने से बुरी तरह लहूलुहान हो गया। घटना की जानकारी पास में कार्य कर रहे साथी कर्मचारियों व जीआरपी थाना पुलिस को लगने पर वह घायल युवक को तुरंत कोटा के एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने घायल युवक को उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कर दिया। साथी सफाई कर्मचारी राकेश कुमार ने बताया कि मुजफ्फर बांद्रा की ओर से आने वाली अवध एक्सप्रेस लेट होने के कारण आज प्लेटफार्म नंबर एक पर आई।

रणभूमि के रेगिस्तान से लुढ़कती ढुलकती हर घर की रसोई में कुछ ऐसे पहुँची है बाटी, जानिए इतिहास

सफाई कर्मी नितिन हरिजन प्लेटफार्म से गाय भगाते समय ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसके दोनों पैर घुटनों से कट गए। उन्होंने बताया कि घायल नितिन की शादी 6 माह पूर्व दी हुई थी। जीआरपी थाना पुलिस ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कट गए। सूचना पर घायल युवक को कोटा के एमबीएस अस्पताल लेकर गए जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।