1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झालावाड़ जाने वाली ट्रेन का साप्ताहिक संचालन इस वजह से बंद करेगी रेलवे !

सातों दिन झालावाड़ तक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने में बाधा, रख रखाव की सुविधा नहीं होने के कारण रोज नहीं जा सकती    

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Rajesh Tripathi

Jan 23, 2020

train.jpeg

Train

कोटा. कोटा-श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट का संचालन नियमित रूप से झालावाड़ तक नहीं किया जा सकता। पिछले दिनों दिल्ली में गत ६ दिसम्बर को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और रेल मंत्री की मौजूदगी में हुई बैठक की अनुपालना रिपोर्ट में कोटा मंडल के अधिकारियों ने यह असमर्थता जाहिर की है।

चोरों को रास आ रही लम्बी रातें, फिर गोदाम से
ले उड़े पांच लाख के कृषि उपकरण


अधिकारियों ने अनुपालना रिपोर्ट में अवगत कराया है कि झालावाड़ सिटी अस्थाई टर्मिनल है। इस गाड़ी के रेक का प्राथमिक अनुरक्षण कोटा में होता है। यह ट्रेन सुबह ९.५५ बजे कोटा आती है और वापसी में शाम ५.२० बजे रवाना होती है। एेसे में रख रखाव के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता। अभी यह ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चल रही है, लेकिन पूरे सप्ताह इसका संचालन झालावाड़ तक करना संभव नहीं है। अधिकारियों ने यह भी अवगत कराया है कि यदि इस ट्रेन के रेक का रख रखाव श्रीगंगानगर स्टेशन पर होने लग जाए तो इसे झालावाड़ तक नियमित रूप से संचालित किया जा सकता है।

जेके लोन में बच्चों की मौत का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

उल्लेखनीय है कि जब से ट्रेन का झालावाड़ का विस्तार किया है गया है, इसके रेक का नियमित रख रखाव नहीं किया जा रहा है। तभी से आए दिन इसके कोचों की स्प्रिंग टूटने की घटनाएं हो रही हैं। रेलवे अधिकारियों के अनुसार रामगंजमंडी-भोपाल रेल परियोजना का कार्य प्रगति पर है, इस कारण झालावाड़ सिटी को अस्थाई टर्मिनल के रूप में उपयोग में लिया जा रहा है। यह रेल परियोजना पूरी होने पर इस रेलमार्ग पर अन्य ट्रेनों का संचालन संभव हो सकेगा। लोकसभा चुनाव से पहले गत १३ मार्च २०१९ को इस ट्रेन का विस्तार झालावाड़ तक किया गया था। विस्तार करने से पहले इसके रख रखाव के विकल्पों पर विचार नहीं हो पाया।