
रेलवे ट्रैक में खून से लथपथ मिली लाश (Photo Patrika)
Kota News : कोटा रेल मंडल के पिपलौद-छजावा रेलवे स्टेशनों के बीच स्थित मानवयुक्त समपार फाटक संख्या 49 मरम्मत कार्य के चलते बंद रहेगा।
कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय ने बताया कि 10 और 11 सितम्बर को मरम्मत व देखभाल कार्य के लिए बंद रहेगा। रेल पथ के मरम्मत के लिए यह समपार फाटक सुबह 8.30 बजे से शाम 6:00 बजे तक दो दिन रहेगा। इसके चलते फाटक से होकर गुजरने वाला रोड ट्रैफिक बंद रहेगा। इस गेट का यातायात अटरू की तरफ आने वालों के लिए अंडरपास 54 से पास होगा। बारां की तरफ जाने वालों के लिए समपार फाटक संख्या 43 से पास होगा।
Published on:
09 Sept 2024 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
