24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Railways : आकस्मिक यात्रा करने वालों से करोड़ों कमा रहा रेलवे

कोरोना का असर कम होने के बाद पिछले तीन माह में ट्रेनों में यात्रीभार में इजाफा हुआ है। पर्याप्त यात्रीभार मिलने से रेलवे की यात्री आय भी बढ़ी है। वहीं तत्काल और प्रीमियम तत्काल कोटे की मांग बढ़ी है। रेलवे की ओर से ऐसी चुनिंदा यात्री रेलगाडि़यों जिनकी मांग ज्यादा है, उनमें प्रीमियम तत्काल कोटे के सुविधा दी जा रही है।

2 min read
Google source verification
railways-scraps-service-charge-on-food-items-not-opted-for-during-booking-of-tickets.jpg

railways scraps service charge on food items not opted for during booking of tickets

कोटा. कोरोना का असर कम होने के बाद पिछले तीन माह में ट्रेनों में यात्रीभार में इजाफा हुआ है। पर्याप्त यात्रीभार मिलने से रेलवे की यात्री आय भी बढ़ी है। वहीं तत्काल और प्रीमियम तत्काल कोटे की मांग बढ़ी है। रेलवे की ओर से ऐसी चुनिंदा यात्री रेलगाडि़यों जिनकी मांग ज्यादा है, उनमें प्रीमियम तत्काल कोटे के सुविधा दी जा रही है। इसके बदले ज्यादा किराया राशि वसूली जा रही है। रेलवे चुनिंदा ट्रेनों में प्रीमियम तत्काल कोटे से करोड़ों रुपए की राजस्व अर्जित कर रहा है। कोटा होकर उदयपुर से पाटिलपुत्र के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस भी इसी श्रेणी की गाड़ी है। इसमें यात्री भार बढ़ गया है। यह ट्रेन में दो सप्ताह की गाड़ी की बुकिंग हो गई है। कोरोना का असर कम होने के बाद ट्रेनें पूरी क्षमता से चल रही है। इस कारण आकस्मिक यात्रा करने वाले यात्री प्रीमियम तत्काल कोटे का टिकट लेकर यात्रा कर रहे हैं। चालू वित्तीय वर्ष में अप्रेल से जून तक तीन माह में ही रेलवे ने प्रीमियम तत्काल श्रेणी के यात्रियों से 577 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया है। इससे पहले वर्ष 2019-20 में 1606 करोड़, 2020-22 में 355 करोड़ और 2021-22 में 726 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया।

इस तरह से तय की हैं बर्थे
जिन ट्रेनों की ज्यादा मांग है, उसकी तत्काल कोटे के 50 प्रतिशत बर्थ प्रीमियम तत्काल कोट में तब्दील की हुई हैं। इन्हें परिवर्तनशील मूल्य पर बुक किया जा रहा है। यह एक स्लैब आधारित किराया योजना है। जहां 10 प्रतिशत बर्थ के प्रत्येक स्लैब के बाद किराया 20 प्रतिशत बढ़ जाता है। यह अधिकतम तत्काल श्रेणी के किराए का तीन गुना हो सकता है।


रिफंड नहीं मिलता

तत्काल कोटे की तरह प्रीमियम तत्काल कोटा अग्रिम आरक्षण अवधि से केवल एक या दो दिन पहले ही बुक किया जाता है। इसलिए प्रीमियम तत्काल कोटे के तहत बुक किए गए कन्फर्म टिकट के लिए किराए का कोई रिफंड नहीं दिया जाता है।


56.42 लाख सभी श्रेणी के यात्रियों से कोटा मंडल से तीन माह में सफर किया
358.18 करोड़ रुपए तीन माह में कोटा मंडल ने कमाए

36.78 प्रतिशत अधिक कमाए पिछले साल की तुलना में
118.03 करोड़ रुपए सभी श्रेणी के यात्रियों से कमाए

11.16 करोड़ रुपए अन्य अन्य कोचिंग से कमाए
213.50 करोड़ रुपए माल परिवहन से कमाए

15.49 करोड़ रुपए गैर किराया राजस्व मद में कमाए

टीम भावना से कार्य करते हुए राजस्व बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। आने वाले दिनों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। रेलवे की टीम रेल उपभोक्ताओं को शिकायत रहित सेवा प्रदान करने के लिए प्रयासरत है।
- रोहित मालवीय,वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, कोटा

बड़ी खबरें

View All

कोटा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग