
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में अभी भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। सुबह-सुबह भी काले बादलों के बाद हल्की बूंदा-बांदी शुरू हुई। वहीं रविवार को भी जोरदार बारिश हुई थी इसके बाद मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए 3 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कोटा, बारां, झालावाड़ जिलों और आसपास के क्षेत्रों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन, हल्की वर्षा, आकाशीय बिजली, 30-40 Kmph की गति से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना जताई है। साथ ही सतर्कता बरतने के लिए मेघगर्जन के समय सुरक्षित स्थान पर शरण लेने, पेड़ों के नीचे शरण ना लेने। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल देने। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करने की अपील की है।
हाड़ौती अंचल में रविवार को मौसम का मिजाज बदला नजर आया। दिनभर उमस और गर्मी के बीच दोपहर बाद हुई जोरदार बारिश से लोगों को राहत मिली, वहीं कुछ क्षेत्रों में तेज हवाओं और धूल भरी आंधी ने परेशानी बढ़ा दी। पहले हल्की रिमझिम बारिश शुरू हुई, फिर बादलों की गड़गड़ाहट और तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। शाम छह बजे तक तेज बारिश का दौर जारी रहा, जिससे सड़कों पर पानी बह निकला। गर्मी से परेशान लोगों को बड़ी राहत मिली और मौसम में ठंडक घुल गई।
Published on:
12 May 2025 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
