बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम से दक्षिण-पूर्वी जिलाें में पांचवें दिन रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। हा़ड़ौती अंचल में विजयादशमी से ही रोजाना बारिश हो रही है। रविवार को भी बारिश हुई। बारिश किसानों के लिए आफत बन गई है। बूंदी जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति घायल हो गया व एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ।
कोटा शहर में दिनभर रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा। हालांकि दोपहर बाद मौसम खुला और तेज धूप खिली, लेकिन शाम को फिर बादल छाए और रिमझिम बारिश शुरू हो गई। इससे मौसम में ठंडक आ गई। मौसम विभाग के अनुसार, कोटा में बीते 24 घंटे में 15.8 एमएम बारिश दर्ज की गई, जबकि सुबह 8.30 से शाम 5 बजे तक 2.3 एमएम बारिश दर्ज की गई। वहीं, कोटा जिले के कुन्दनपुर, इटावा, खातौली में बरसात हुई।
खातौली में पार्वती नदी पुल से पानी उतरने से कोटा-श्योपुर मार्ग दूसरे दिन शाम छह बजे बहाल हो गया। चम्बल की झरैल पुल पर पानी होने से कोटा-सवाईमाधोपुर मार्ग बंद रहा।बूंदी जिले में मौसम का मिजाज बिगड़ा रहा। बूंदी में सुबह बादल छाए रहे और बारह बजे हल्की बारिश हुई। बाद में दिनभर बादलों की आवाजाही बनी रही। वहीं नैनवां थाना क्षेत्र के खोलाडा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से 48 वर्षीय अधेड़ घायल हो गया। सुवासा के चितावा गांव में मकान क्षतिग्रस्त हो गया और सात मकानों के बिजली उपकरण जल गए। जजावर, नोताड़ा, बरूंधन, केशवरायपाटन में भी रुक-रुक कर बरसात होती रही। ऐसे में खेतों में पानी भर गया।
झालावाड़ जिले में बेमौसम बारिश का दौर जारी रहा। लगातार हो रही बारिश से किसानों के खेतों में कटी सोयाबीन की फसल जलमग्न हो गई। किसानों को बेमौसम बारिश का खासा नुकसान हुआ है। सोयाबीन की फसल में पानी भरने से फलियां अंकुरित होने लग गई हैं। वहीं खलियानों में निकली सोयाबीन गीली होने से अंकुरित हो गई।
बारां जिले में बेमौसम बारिश का दौर जारी रहा। भंवरगढ़ में बारिश होने से नदी-नाले उफान पर है। भड़का प्रपात झरना चल निकला। अटरू, केलवाड़ा, बम्बोरीकलां व जलवाड़ा में बारिश होने से किसानों की फसलों में नुकसान हुआ।