20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Election 2023…हाड़ौती में दोनों ही दलों ने मौजूदा विधायकों पर जताया विश्वास

कोटा संभाग में चार महिलाओं को प्रत्याशी बनाया

2 min read
Google source verification
Rajasthan Assembly Election 2023...हाड़ौती में दोनों ही दलों ने मौजूदा विधायकों पर जताया विश्वास

प्रत्याशी घो​षित होने के बाद खु​शियां मनाते हुए

हाड़ौती में भाजपा और कांग्रेस की अब तक जारी की गई सूचियों में 17 सीटों में से चार पर नए चेहरों को मौका दिया है। शेष सीटों पर मौजूदा विधायक व हारे हुए प्रत्याशियों पर ही पुन:विश्वास जताया है। भाजपा ने अब तक चार सीटों पर महिलाओं को मौका दिया है। जबकि कांग्रेस ने अब तक एक भी महिला को प्रत्याशी नहीं बनाया है।

यह मौजूदा विधायक फिर रण में
कोटा दक्षिण से संदीप शर्मा, लाडपुरा से कल्पना देवी, रामगंजमंडी से मदन दिलावर, बूंदी से अशोक डोगरा, केशवरापाटन से चन्द्रकांता मेघवाल, हिण्डौली से अशोक चांदना, अंता से प्रमोद जैन भाया, छबड़ा से प्रतापसिंह सिंघवी , बारां- अटरू से पानाचंद मेघवाल, झालरापाटन से वसुंधरा राजे, खानपुर से नरेन्द्र नागर, डग से कालूराम मेघवाल, मनोहरथाना से गोविंद रानीपुरिया को पुन: प्रत्याशी बनाया है।

चार नए चेहरे उतारे

सांगोद से भानुप्रतापसिंह, मनोहरथाना से नेमीचंद मीणा, डग से चेतराम गहलोत तथा बारां-अटरू से सरिका को पहली बार चुनावी रण में उतारा गया है।
हारे पर विश्वास
पिछले चुनाव में पराजित हुए सांगोद से हीरालाल नागर, हिण्डौली से प्रभूलाल सैनी तथा छबड़ा से करणसिंह राठौड़ तथा किशनगंज से ललित मीणा पर फिर दांव लगाया है।

नहीं मांगा टिकट

सांगोद के मौजूदा विधायक भरतसिंह ने पहले ही सार्वजनिक मंच पर घोषणा कर दी कि थी वे चुनाव नहीं लडेंगे। पार्टी ने इस कारण उनके नाम पर विचार नहीं किया है। हालांकि भरतसिंह जिस कार्यकर्ता को टिकट दिलवाना चाहते थे उसे पार्टी ने मौका नहीं दिया है। इस कारण अब विरोध कर रहे हैं।
झालावाड़ से लाए प्रत्याशी
झालावाड़ जिले के मनोहरथाना के पूर्व विधायक कंवरराम मीणा को अंता से भाजपा ने प्रत्याशी बनाया है।

इन विधायकों पर फैसला

कोटा उत्तर से विधायक शांति धारीवाल, पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा तथा किशनगंज विधायक निर्मला सहरिया के नामों पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है।
हाड़ौती में चार महिलाओं को प्रत्याशी बनाया
भाजपा ने अब तक हाड़ौती में चार महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है। इसमें झालरापाटन से वसुंधरा राजे, लाडपुरा से कल्पना देवी, केशवरायपाटन से चन्द्रकांता मेघवाल तथा अटरू-बारां से सरिका चौधरी को प्रत्याशी बनाया है।