27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Assembly Election 2023..राजस्थान में विधानसभा चुनाव रोचक होंगे, कमल और हाथ के साथ केतली, सिलेण्डर में होगी जंग

किसी को सिलेण्डर को किसी को सेव फल तो किसी को केतली मिला चुनाव चिह्न

2 min read
Google source verification
Rajasthan Assembly Election 2023..राजस्थान में विधानसभा चुनाव रोचक होंगे, कमल और हाथ के साथ केतली, सिलेण्डर में होगी जंग

Rajasthan Assembly Election 2023..राजस्थान में विधानसभा चुनाव रोचक होंगे, कमल और हाथ के साथ केतली, सिलेण्डर में होगी जंग

कोटा. विधानसभा चुनाव 2023 के लिए जिले में नाम वापसी के बाद शेष रहे अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।
कोटा दक्षिण
जिला निर्वाचन अधिकारी एमपी मीणा ने बताया कि कोटा दक्षिण से भाजपा से संदीप शर्मा को कमल, कांग्रेस की राखी गौतम को हाथ, बसपा के डॉ. कृष्णानंद शर्मा को हाथी, निर्दलीय प्रत्याशी इरशाद अहमद को पानी का जहाज, ओमप्रकाश शाक्यवाल को बल्ला, पिन्टू को कोट, मोहम्मद फरीद को गैस सिलेण्डर, हनुमान मीना को सेब तथा हबीबुल्ला को ऑटो रिक्शा का चुनाव चिन्ह मिला है।

कोटा उत्तर

कोटा उत्तर से कांग्रेस के शांति धारीवाल को हाथ, भाजपा से प्रहलाद गुंजल को कमल, बसपा से भीमसिंह कुन्तल को हाथी, राइट टू रिकॉल पार्टी से तरुण को प्रेशर कुकर, वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया से शेफ्फुलाह को गैस सिलेण्डर, निर्दलीय योगेश कुमार शर्मा को जूता एवं प्रत्याशी सोहन लाल को माचिस की डिब्बी चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।
लाडपुरा

लाडपुरा से भाजपा की कल्पना देवी को कमल, कांग्रेस के नईमुद्दीन गुड्डू को हाथ, बसपा के हरीश कुमार लहरी को हाथी, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के उच्छबलाल को केतली, मार्कसिस्ट कम्यूनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (यूनाईटेड) के घनश्याम जोशी को गन्ना किसान, राइट टू रिकॉल पार्टी के दिनेश कुमार शर्मा को प्रेशर कुकर, निर्दलीय भवानी सिंह राजावत को बल्ला तथा मोहम्मद रफीक को ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह मिला है।
पीपल्दा

पीपल्दा से भाजपा के प्रेमचंद गोचर को कमल, कांग्रेस के चेतन पटेल को हाथ, आम आदमी पार्टी के दिलीप कुमार को झाडू, बहुजन समाज पार्टी से श्याम लाल को हाथी एवं अभिनव लोकतंत्र पार्टी से महावीर शर्मा को बांसुरी का चुनाव चिन्ह मिला है।
सांगोद

सांगोद से भाजपा से हीरालाल नागर को कमल, कांग्रेस से भानूप्रताप सिंह को हाथ, बसपा से प्रभुलाल को हाथी, राइट टू रिकॉल पार्टी से राकेश कुमार को प्रेशर कुकर, आजाद समाज पार्टी (काशीराम) से रामावतार वर्मा को केतली तथा निर्दलीय दीपक मेघवाल को गैस सिलेण्डर चुनाव चिन्ह मिला है।
रामगंजमंडी
रामगंजमंडी से भाजपा के मदन दिलावर को कमल, कांग्रेस से महेन्द्र राजोरिया को हाथ, बसपा के डॉ. भरत कुमार मरमट को हाथी, निर्दलीय प्रत्याशी देशराज रांगोठा को कुआं एवं मुकेश को सेब का चुनाव चिन्ह मिला है।