
कांग्रेस ने लाडपुरा से नईमुद्दीन गुड्डू को फिर बनाया प्रत्याशी, भाजपा की कल्पना देवी से होगा मुकाबला
कांग्रेस ने शनिवार को एक और सूची जारी कर दी है। इसमें लाडपुरा से नईमुद्दीन गुड्डू को प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने इस सीट पर कल्पना देवी को प्रत्याशी बनाया है। कल्पना देवी यहां से मौजूदा विधायक है, जबकि गुड्डू लाडपुरा से प्रधान है। 218 का चुनाव कल्पना देवी और गुड्डू की पत्नी गुलनाज के बीच मुकाबला हुआ था। जिसमें कल्पना देवी विजयी हुई थी। गुड्डू लाडपुरा से दो बार चुनाव लड़ चुके हैं। अभी भी कोटा उत्तर और कोटा दक्षिण से कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है।
प्रत्याशी घोषित करो या नहीं, हमने तो भर दिया पर्चा
कोटा. विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों को अब नामांकन भरने के लिए सिर्फ एक दिन मिलेगा। रविवार को अवकाश के कारण नामांकन नहीं भरे जाएंगे। सोमवार को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है। ऐसे में दावेदारों ने प्रत्याशी घोषित होने से पहले ही नामांकन भर ताल ठोक दी है। कुछ दावेदारों का कहना है कि पार्टी नेताओं ने उन्हें मौखिक रूप से ग्रीन सिग्नल दे दिया है।
कोटा जिले की छह विधानसभा सीटों पर केवल सांगोद में ही चुनावी तस्वीर साफ हुई है। यहां दोनों ही दलों ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कोटा उत्तर और पीपल्दा सीट पर दोनों ही पार्टियों ने अब तक पत्ते नहीं खाेले हैं। कोटा दक्षिण और रामगंजमंडी में भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, लेकिन कांग्रेस अभी तक मंथन ही कर रही है।
घोषणा के पहले इन्होंने भरे नामांकन
कोटा दक्षिण से महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम, पीपल्दा से कांग्रेस से पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज मीणा, कोटा उत्तर से भाजपा से अधिकृत घोषणा होने से पहले एक प्रत्याशी ने शनिवार को नामांकन दाखिल कर दिया। पूर्व विधायक भवानीसिंह राजावत लाडपुरा से पहले भाजपा से पर्चा दाखिल कर दिए था। यहां कल्पना देवी को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।
Published on:
05 Nov 2023 12:24 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
