22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Chunav Result: विकास, नेता की छवि तो कहीं बड़ी सभा का असर

सुबह 8 बजे बारिश के बीच मतगणना शुरू हुई और रूझानों के साथ ही यहां कार्यकर्ताओं का उत्साह कभी जोशीला तो कभी ठंडा नजर आया। दोपहर 1.30 बजे तक कोटा संभाग (हाड़ौती) की 17 सीटों पर स्थिति साफ हो चुकी थी।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Nupur Sharma

Dec 04, 2023

rajasthan_election_news.jpg

पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट
सुबह 8 बजे बारिश के बीच मतगणना शुरू हुई और रूझानों के साथ ही यहां कार्यकर्ताओं का उत्साह कभी जोशीला तो कभी ठंडा नजर आया। दोपहर 1.30 बजे तक कोटा संभाग (हाड़ौती) की 17 सीटों पर स्थिति साफ हो चुकी थी। झालावाड़ जिले में झालरापाटन से हर बार की तरह एक तरफा मामला पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का रहा। पर जिले में खानपुर सीट का कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश गुर्जर के खाते में जाना चौंकाने वाला रहा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान चुनाव परिणाम 2023: बस्सी में 7, फुलेरा में 4 चुनाव में हार के बाद जीती कांग्रेस

भाजपा के गढ़ में इस सेंध के बड़ेे मायने हैं। इधर कोटा जिले में सबसे ज्यादा ड्रामे की स्थिति कोटा उत्तर में रही। यहां कांग्रेस सरकार के खास मंत्री शांति धारीवाल कभी ऊपर कभी नीचे होते रहे। आखिरकार 2486 वोटों से उन्होंने किला फतह किया। विकास के आधार पर वोट मांग रहे धारीवाल पर पूरे शहर की निगाहें जमीं हुई थीं। एक बार जीत एक बार हार के मिथक को भी कांग्रेस ने यहां तोड़ दिया। एक और उलटफेर पीपल्दा में देखने को मिला, जहां युवा कांग्रेस प्रत्याशी चेतन पटेल ने जीत दर्ज की। यहां इनकी खुद की अच्छी छवि ने जातिगत समीकरणों को धता बता दिया।

कोटा दक्षिण में भाजपा के संदीप शर्मा ने जीत दर्ज की। यहां चुनावी पंडित कहते रहे कि कांग्रेस की राखी गौतम से कड़ी टक्कर है लेकिन पिछली बार के मुकाबले ज्यादा वोट से शर्मा जीते। सांगोद, रामगंजमंडी, लाडपुरा पूर्वानुमानों के मुताबिक, भाजपा की झोली में ही रहे। हालांकि लाडपुरा में पहले मामला त्रिकोणीय हो गया था, जिसे ऐन मौके पर पार्टी ने संभाल लिया।

हाड़ौती में नेता के काम जीते तो कहीं छवि जीत का आधार बनी। इनमें कुछ नए चेहरे भी शामिल हैं जिन्होंने अपनी छवि से स्थापित समीकरणों को तोड़ दिया। एक दो सीटें ऐसी भी रहीं जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा का असर रहा।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Chunav Result: बीएपी ने खींची लकीर, भाजपामय हुआ मेवाड़

वहीं कांग्रेस के नेता पंकज मेहता का भाजपा ज्वाइन करना भी यहां कांग्रेस को नुकसान कर गया। बारां और बूंदी के परिणामाें ने भी चौंकाया। बूंदी में जहां भाजपा का सफाया हो गया वहीं बारां में कांग्रेस का। बारां के अंता सेे कांग्रेस के बाहूबली मंत्री रहे प्रमोद जैन भाया का हारना चौंका गया। अंता में मतदान से कुछ ही दिन पहले हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा यहां माहौल को पलट गई। बूंदी की हॉट सीट हिंडौली से मंत्री अशोक चांदना ने फिर जीत दर्ज की। पिछले चुनावों के लिहाज से देखें तो हाड़ौती में कांग्रेस एक सीट के नुकसान में रही। पिछले चुनावों में जहां कांग्रेस के पास हाड़ौती में 7 सीटें थीं वहीं इस बार कांग्रेस 6 सीटें ही जीत पाई।