25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान आयुष नीट यूजी 2024: स्टेट कोटा सीट्स के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी

राजस्थान आयुष यूजी/पीजी काउंसलिंग बोर्ड ने आयुष कोर्सेज की 85 प्रतिशत स्टेट कोटा सीट्स के लिए शेड्यूल वेबसाइट पर जारी कर दिया

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Sep 03, 2024

neet

राजस्थान आयुष यूजी/पीजी काउंसलिंग बोर्ड ने आयुष कोर्सेज बीएएमएस/ बीएचएमएस/ बीयूएमएस/ बीएनवाईएस की 85 प्रतिशत स्टेट कोटा सीट्स के लिए शेड्यूल वेबसाइट पर जारी कर दिया

kota news: राजस्थान आयुष यूजी/पीजी काउंसलिंग बोर्ड ने आयुष कोर्सेज बीएएमएस/ बीएचएमएस/ बीयूएमएस/ बीएनवाईएस की 85 प्रतिशत स्टेट कोटा सीट्स के लिए शेड्यूल वेबसाइट पर जारी कर दिया है।

नोटिस के अनुसार राज्य की गवर्नमेंट कॉलेज, प्राइवेट कॉलेज की 85 प्रतिशत सीटों तथा ऑल इंडिया कोटे में प्राइवेट कॉलेज की 15 प्रतिशत सीटों तथा एनआरआई सीटों के एडमिशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 3 से 8 सितम्बर तक चलेगा। 10 सितम्बर को पीडब्लूडी एनआरआई, डिफेन्स, पैरामिलिटरी कैंडिडेट्स की लिस्ट प्रकाशित होगी, जिन्हे अपने डाॅक्यूमेंट्स 10 सितम्बर को आयुष भवन- रूम नंबर 107- 212-214, सेक्टर 26 प्रताप नगर जयपुर वेरीफाई करवाने होंगे।

13 सितम्बर को काउंसलिंग प्रथम राउंड के लिए प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी जाएगी। इसके बाद च्वॉइस फिलिंग तथा च्वॉइस लॉकिंग की प्रक्रिया शुरू होगी जोकि 14 से 16 सितम्बर के मध्य चलेगी। च्वॉइस फिलिंग के लिए काउंसलिंग फीस 25 000 रुपए भी कैंडिडेट्स को जमा करवाना है जो कि डेबिट, क्रेडिट कार्ड तथा नेटबैंकिंग से की जा सकेगी।

18 सितम्बर को काउंसलिंग बोर्ड प्रोविशनल रिजल्ट की सूचना जारी करेगा।19 सितम्बर शाम को ऑनलाइन अलॉटमेंट लेटर जारी कर दिए जाएंगे।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि इसके बाद कैंडिडेट्स की रिपोर्टिंग एवं ज्वाइनिंग प्रक्रिया शुरू होगी, जो चरणबद्ध शेड्यूल से की जाएगी। कैंडिडेट्स को अपना डाउनलोडेड अलॉटमेंट लीटर, अपने सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स, सिक्योरिटी डिपाजिट के पश्चात शेष कॉलेज की फीस (डिमांड ड्राफ्ट चेयरमैन, आयुष यूजी एडमिशन काउंसलिंग बोर्ड, जयपुर के पक्ष में देय या ऑनलाइन मोड में ), एप्लीकेशन फॉर्म तथा सभी ऑरिजिनलडाॅक्यूमेंट्स की 2 सेट्स में सेल्फ अटेस्टेडफोटोकॉपीज़ के साथ अपनी रैंक तथा नियत दिवस के अनुसार, आयुष भवन- रूम नंबर - 214, सेक्टर 26 प्रताप नगर जयपुर पर व्यक्तिगत रूप में उपस्थित होना पड़ेगा।