
कापरेन में इशारा दे गई वसुंधरा, हर संभाग में बनेगा किसान राहत आयोग
बूंदी.कापरेन. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सुनने के लिए लोगों का जोश तीन घंटे बाद भी कम नहीं हुआ। राजे को केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के कापरेन कस्बे में दोपहर बाद तीन बजे पहुंचना था, लेकिन वह शाम 5.54 बजे पहुंची। इस वक्त तक बड़ी संख्या में लोग कापरेन के तेजाजी चौक में जमा थे। सीएम के मंच पर पहुंचते ही लोगों ने नारे लगाना शुरू कर दिया। सीएम राजे मंच के आगे पहुंची और लोगों का अभिवादन स्वीकारा।
राजे ने कहा कि इस बार केशवरायपाटन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को 7 तारीख को मायरा भरना है। इस बार आपके लिए प्रत्याशी नहीं, आपकी बेटी को चुनाव मैदान में उतारा है। उन्होंने कहा कि बेटियों को पीहर में सेवा का मौका कम ही मिलता है, लेकिन क्षेत्र के लोग खुशनसीब हैं कि उनकी बेटी सेवा लिए आई है। पांच साल हमने मेहनत करके हाड़ौती को आगे बढ़ाया है। हमारे पांच साल 55 सालों पर भारी है। मैं पहली मुख्यमंत्री हूं जिसने मंच पर खड़ा होकर गौरव यात्रा के दौरान लोगों को पाई-पाई का हिसाब दिया है। सीएम ने कांग्रेस पर जातिवाद की दीवारें खड़ी करने का आरोप लगाया।
Read More: छोटे भाई का इलाज करवाकर घर लौट रहा युवक की रास्ते में दर्दनाक मौत, एक माह में दुनिया से चले गए दो भाई
50 हजार रुपए तक का कर्जा माफ किया
राजे ने कहा कि राहुल गांधी कहते हैं कि हमने एक भी किसान का कर्जा माफ नहीं किया, जबकि सब जानते हैं कि इतिहास में पहली बार हमारी सरकार ने 30 लाख किसानों का 50 हजार रुपए तक का कर्जा माफ किया है। हम जनता के आशीर्वाद से एक बार फिर भाजपा की सरकार बनाएंगे। इस बार संभागवार किसान राहत आयोग बनाएंगे, ताकि तुरन्त ही किसानों का कर्जा माफ किया जा सके। हमने कर्जा माफ तो किया ही है, किसानों की बिजली भी मुफ्त कर दी।
OMG : दुकान के गल्ले से रुपए लूट रहे बदमाशों को पकड़ा तो कर दिया फायर, बाल-बाल बचा युवक
मेरे झुकने से कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों
सीएम ने लोगों से पूछा कि बड़ों के आगे झुकते हो या नहीं? आप पैर छूते हो या नहीं? फिर विश्व में नाम करने वाले हमारे प्रधानमंत्री के आगे मैं झुकी तो कांग्र्रेस को पेट में दर्द क्यों हो रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगे झुकना हमारा दायित्य है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अहंकारी हो गई है।
हमने समझा महिला का दर्द
सीएम ने कहा कि महिला का दर्द हमने समझा है। बेटी के पैदा होने से लेकर वृद्धावस्था तक मदद के बंदोबस्त किए हैं। बेटियों की सुरक्षा के लिए कानून पास किया है। जिसमें फांसी तक का प्रावधान किया है। महिला को घर का मुखिया बनाया है। महिला को मोबाइल फोन दे दिया है, अब वह स्वयं सीधे सरकार से बात कर सकेगी। सभा को सांसद ओम बिरला, सफाई आयोग अध्यक्ष गोपाल पचेरवाल, केशवरायपाटन प्रधान प्रशांत मीणा, कापरेन पालिकाध्यक्ष मुकेश मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष महिपत सिंह हाड़ा व प्रत्याशी चंद्रकांता मेघवाल आदि ने भी संबोधित किया।
वादा भी...
सीएम राजे ने कहा कि कांग्रेस ने हमारे कई काम अटका दिए। भाजपा की सरकार बनी तो मार्च माह तक सारे काम पूरे हो जाएंगे। सरकार आप बनाओ, किसी काम की मना नहीं होगी।
Published on:
05 Dec 2018 01:52 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
