27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Chunav 2023: पार्टियों को दावेदारों ने चेताया, ‘पार्टी प्रत्याशी घोषित करो या नहीं, हमने तो भर दिया पर्चा’

Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों को अब नामांकन भरने के लिए सिर्फ एक दिन मिलेगा। रविवार को अवकाश के कारण नामांकन नहीं भरे जाएंगे।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Kirti Verma

Nov 05, 2023

kota

Rajasthan Vidhansabha Chunav 2023: विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों को अब नामांकन भरने के लिए सिर्फ एक दिन मिलेगा। रविवार को अवकाश के कारण नामांकन नहीं भरे जाएंगे। सोमवार को नामांकन भरने की अंतिम तिथि है। ऐसे में दावेदारों ने प्रत्याशी घोषित होने से पहले ही नामांकन भर ताल ठोक दी है। कुछ दावेदारों का कहना है कि पार्टी नेताओं ने उन्हें मौखिक रूप से ग्रीन सिग्नल दे दिया है।

कोटा जिले की छह विधानसभा सीटों पर केवल सांगोद में ही चुनावी तस्वीर साफ हुई है। यहां दोनों ही दलों ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कोटा उत्तर और पीपल्दा सीट पर दोनों ही पार्टियों ने अब तक पत्ते नहीं खोले हैं। कोटा दक्षिण, लाडपुरा और रामगंजमंडी में भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं, लेकिन कांग्रेस अभी तक मंथन ही कर रही है।

नाम तय, घोषणा होना शेष
दोनों की दलों की ओर से शनिवार रात तक सूची जारी होने की चर्चा रही, लेकिन अधिकृत घोषणा नहीं हुई है। जानकारों का कहना है कि प्रत्याशियों के नामों पर एक्सरसाइज पूरी हो गई है। नाम तय हो गए हैं, केवल औपचारिक घोषणा होना शेष है। अब रविवार को दोनों ही दलों की सूची आने की संभावना है। दावेदार दिनभर सूची का इंतजार करते रहे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के लिए भाजपा की 5वीं लिस्ट को लेकर बड़ी खबर, इनको मिल सकता है टिकट, कई को दे दी गई फोन पर सूचना

घोषणा के पहले इन्होंने भरे नामांकन
कोटा दक्षिण से महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राखी गौतम, पीपल्दा से कांग्रेस से पूर्व जिलाध्यक्ष सरोज मीणा, कोटा उत्तर से भाजपा से अधिकृत घोषणा होने से पहले एक प्रत्याशी ने शनिवार को नामांकन दाखिल कर दिया। लाडपुरा प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी से नामांकन भरा था। पूर्व विधायक भवानीसिंह राजावत लाडपुरा से पहले भाजपा से पर्चा दाखिल कर दिए था। यहां कल्पना देवी को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।

जहां टिकट क्लीयर, वहां प्रचार शुरू
जहां कांग्रेस व भाजपा ने प्रत्याशी के टिकट जारी कर दिए है, वहां चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है। इसके उलट, जहां टिकट नहीं मिला है, वहां प्रत्याशी प्रचार में सक्रिय नहीं हुए हैं।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने लाडपुरा से नईमुद्दीन गुड्डू को फिर बनाया प्रत्याशी, भाजपा की कल्पना देवी से होगा मुकाबला