27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan Election 2023 : विधानसभावार अलग-अलग छह कक्षों में होगी मतगणना

Rajasthan Election 2023 : कोटा जिले की छह विधानसभा सीटों की मतगणना राजकीय जेडीबी कॉलेज में अलग-अलग छह कक्षों में होगी। मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। पहले चरण में 13,251 डाकमत पत्रों की गणना की जाएगी। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी। पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इस दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात रहेंगे। मतगणना स्थल पर सीआरपीएफ, अर्द्धसैनिक बलों व पुलिस की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Nov 30, 2023

rajasthan_election

Rajasthan election 2023 : कोटा जिले की छह विधानसभा सीटों की मतगणना राजकीय जेडीबी कॉलेज में अलग-अलग छह कक्षों में होगी। मतगणना 3 दिसम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी। पहले चरण में 13,251 डाकमत पत्रों की गणना की जाएगी। इसके बाद ईवीएम के वोटों की गिनती की जाएगी।

पर्यवेक्षकों की मौजूदगी में पूरी मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी। इस दौरान माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात रहेंगे। मतगणना स्थल पर सीआरपीएफ, अर्द्धसैनिक बलों व पुलिस की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है। जेडीबी कॉलेज में निर्धारित प्रवेश पत्र के बिना प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

हर कक्ष में होगी 12 टेबल
हर विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए अलग कक्ष बनाए गए हैं। दो कक्ष भूतल पर और चार कक्ष प्रथम तल पर हैं। स्ट्रांग रूम से ईवीएम व मतपेटी सीधे संबंधित मतगणना कक्ष में लाई जाएगी। मतगणना के लिए 12 टेबल लगाई जाएगी।

नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल
मतदान केंद्र पर चिन्हित श्रेणी के लोगों के अलावा कोई मोबाइल नहीं ले जा सकेगा। मतदान के रूझान का समय-समय पर लाउड स्पीकर से प्रसारण किया जाएगा।

पुस्तकालय भवन में होगा मीडिया सेंटर
मतगणना स्थल पर पुस्तकालय भवन के हॉल में मीडिया सेंटर बनाया गया है। जिसमें मीडिया कर्मी कवरेज संबंधी कार्य कर सकेंगे।

तैयारियां पूरी

मतगणना के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिले की छह विधानसभा क्षेत्र की मतगणना जेडीबी कॉलेज में होगी। इसके लिए अलग-अलग विधानसभावार 6 कक्ष बनाए गए हैं।

एमपी मीना, जिला निर्वाचन अधिकारी, कोटा