22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Internet Service Shutdown..राजस्थान में रविवार को इन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी

परीक्षा की घड़ी : इस साल की पहली रहेगी नेटबंदी

2 min read
Google source verification
राजस्थान में रविवार को इन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी

राजस्थान में रविवार को इन जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी

कोटा. राजस्थान के कई जिलों में रविवार को इंटरनेट सेवाएं बंद रहेंगी। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक आचार्य, पुस्तकालय अध्यक्ष एवं शारीरिक अनुदेशक परीक्षा 2023 (कॉलेज शिक्षा विभाग) के तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा रविवार सुबह 12 से 2 बजे तक होगी। नई सरकार का गठन होने के बाद यह पहली परीक्षा है। ऐसे में नकल रोकने की कड़ी चुनौती है। इसको लेकर पहली बार पुलिस की ट्रेनिंग करवाई गई। वहीं जिला प्रशासन की ओर से अफसरों को सख्त हिदायत दी गई है। इसके अलावा प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने की चुनौती को लेकर इस साल की पहली नेटबंदी रविवार को रहेगी। नए जिला कलक्टर रविंद्र गोस्वामी ने पदभार ग्रहण करने के बाद परीक्षा के सफल संचालक को लेकर अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

परीक्षा के उपसमन्वयक व डीईओ प्रदीप चौधरी ने बताया कि कोटा में कुल 21147 अभ्यर्थी परीक्षा में भाग लेंगे। इनके लिए 64 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। अभ्यर्थियों को सुबह 10 बजे से केन्द्रों पर प्रवेश दिया जाएगा। 11 बजे प्रवेश बंद हो जाएगा। उसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा।
इन पर रहेगी पाबंदी

उदयपुर के आसपास के क्षेत्र में नेटबंदी
उदयपुर. प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने की चुनौती को लेकर नेटबंदी रविवार को रहेगी। रविवार को उदयपुर के 81 केंद्रों पर परीक्षा के दौरान इंटरनेट सेवाएं बंद रखने का आदेश संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट ने जारी किया। आदेश में बताया कि रविवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक उदयपुर शहर, बेदला, बडग़ांंव, बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली व भुवाणा में इंटरनेट सेवा बंद रहेगी। लीज लाइन एवं ब्रॉड बैंड सेवाओं को लेण्डलाइन फोन के साथ प्रदत्त इंटरनेट सेवा इस अवधि में जारी रहेगी।
जोधपुर में भी नेटसेवाएं बंद रहेगी
जोधपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जोधपुर में इंटरनेट बंद रहेगा।

भरतपुर में भी नेटसेवाएं बंद रहेगी
भरतपुर . संभाग मुख्यालय पर होनी वाली आरपीएससी परीक्षा को लेकर रविवार सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक जिला मुख्यालय भरतपुर की 20 किलोमीटर की परिधि में इंटरनेट सेवाएं अस्थाई रूप से बंद रहेंगी। इस संबंध में संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने देर शाम आदेश जारी किए।