
RAS Transfer : कोटा में सालों से जमे अधिकारियों की उखड़ी जड़े, सरकार के चहेतों के खिले चेहरे, जानिए कौन कहां गया...
कोटा। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी करके 380 आरएएस अधिकारियों का तबालदा कर दिया। इसमें कोटा, बूंदी, बारां और झालावाड़ जिले के भी अधिकारी बदलने गए हैं। कोटा में वर्षों से जमे कई अधिकारियों का नाम भी इस सूची मैं हैं, लेकिन ज्यादातर को कोटा या आसपास ही लगाया है।
नगर विकास न्यास, कोटा के सचिव पद पर भवानी सिंह पालावत को लगाया है, वे पहले भी कोटा में रह चुके हैं। न्यास में उप सचिव के पद पर कार्य कर चुके हैं। नगर विकास न्यास की विशेषाधिकारी कीर्ति राठौड़ को नगर निगम में उपायुक्त लगाया है। भावना राघव गुर्जर को भूप्रबंध अधिकारी कोटा, सुनीता डागा को राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय में कुलसचिव, आर.डी. मीना को एडीएम सिटी कोटा लगाया है।
Read More: सम्मान मिला न नौकरी, 20 साल बाद मिली तो सिर्फ मौत ...पढि़ए बर्खास्त कर्मचारी की दर्दनाक दास्तां
कोटा एडीएम सिटी को एडीएम सहरिया विकास शाहबाद लगाया है। दीपेन्द्र राठौर जिला आबकारी अधिकारी, कोटा, राजेश डागा एसीएम कोटा, भावना शर्मा, सहायक निदेशक लोकसेवाएं, कोटा, कोटा एसडीएम मोहनलाल प्रतिहार को झालावाड़ एसडीएम, दिव्यांशु शर्मा को कोटा एसडीएम, चिमनलाम मीणा एसडीएम रामगंजमंडी, कमल कुमार मीना बूंदी एसडीएम, संतोष कुमार मीना संागोद एसडीएम, न्यास सचिव दीप्ति रामचंद्र को एसीईओ बारां, बद्रीलाल राठौड़ के उप सचिव नगर विकास कोटा के पद लगाया है।
ममता तिवारी उपायुक्त नगर निगम, कृष्णा शुक्ला उप निदेशक महिला एवं बाल विकास, नरेश मालव डीआईजी स्टाम्प, करतान सिंह एसीईओ बूंदी, दुर्गाशांकर मीना एसडीएम केशवरायपाटन, मोहम्मद ताहिर एसडीएम तालेड़ा, प्रमोद कुमार सिंघव एसडीएम खानपुर, मुकेश कुमार चौधरी एसडीएम हिंडोली लगाया है।
Published on:
25 Feb 2019 11:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
