25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओडिशा के इस सूर्य मंदिर की तरह कोटा जिले में भी है सूर्य मंदिर, राजस्थान सरकार करवाएगी​जीर्णोद्धार

ओडिशा के इस सूर्य मंदिर की तरह कोटा जिले में भी है सूर्य मंदिर, राजस्थान सरकार करवाएगीजीर्णोद्धार विधानसभा में सरकार ने कहा सूर्य मंदिर का संरक्षण करेंगे, बूढ़ादीत सूर्य मंदिर के संरक्षण पर खर्च होंगे 60 लाख

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Mar 05, 2020

ओडिशा के इस सूर्य मंदिर की तरह कोटा जिले में भी है सूर्य मंदिर, राजस्थान सरकार करवाएगी​जीर्णोद्धार

ओडिशा के इस सूर्य मंदिर की तरह कोटा जिले में भी है सूर्य मंदिर, राजस्थान सरकार करवाएगी​जीर्णोद्धार

कोटा. राज्‍य सरकार की ओर से कोटा जिले के बूढ़ादीत स्थित प्राचीन सूर्य मन्दिर के संरक्ष्‍ाण एवं जीर्णोद्धार कार्य के लिए राज्‍य निधि योजना के तहत 60 लाख रुपए स्‍वीकृत किए गए थे, जिसमें से अब तक 34.89 लाख रुपए के कार्य हो चुके हैं। सूर्य मन्दिर पुरातत्‍व एवं संग्रहालय विभाग द्वारा संरक्षित स्‍मारक है।

read more : गणेशगंज लिफ्ट परियोजना में पानी नहींं आने से किसान चिंतित,फसल सूखने की कगार पर

ढीपरी कालीसिंध के दक्षिण पूर्व दिशा में स्थित शिव मंदिर इस विभाग का संरक्षित स्‍मारक नहीं है। शिव मन्दिर के प्राचीन स्‍वरूप को यथावत बनाये रखने एवं इसके संरक्षण के लिए वर्तमान में पुरातत्‍व एवं संग्रहालय विभाग में कोई योजना प्रस्‍तावित एवं विचाराधीन नहीं है। पीपल्दा विधायक रामनारायण मीणा के सवाल पर सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में लिखित जवाब में यह जानकारी दी है।

read more : वो कोटा आ रहा था, पीछे से आई मौत