25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला : प्रदेश के 37 हजार शिक्षकों का होगा समायोजन

शिक्षा विभाग में आने वाले दिनों में 37 हजार से अधिक शिक्षकों को स्कूलों के खाली पदों पर समायोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आगामी एक सप्ताह में समायोजन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Aug 12, 2024

शिक्षा विभाग में आने वाले दिनों में 37 हजार से अधिक शिक्षकों को स्कूलों के खाली पदों पर समायोजन किया जाएगा।

शिक्षा विभाग में आने वाले दिनों में 37 हजार से अधिक शिक्षकों को स्कूलों के खाली पदों पर समायोजन किया जाएगा।

शिक्षा विभाग में आने वाले दिनों में 37 हजार से अधिक शिक्षकों को स्कूलों के खाली पदों पर समायोजन किया जाएगा। इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। यह वे शिक्षक हैं, जो स्कूलों में अतिरिक्त हैं। स्कूल क्रमोन्नत होने और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तन होने के बाद करीब दो साल से यह शिक्षक अतिरिक्त हो गए थे। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने पिछले दिनों अधिकारियों को ऐसे शिक्षकों का समायोजन करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद इन शिक्षकों की जानकारी जुटाई गई तो सामने आया कि ऐसे शिक्षकों की संख्या करीब 37 हजार है। इनमें 2277 द्वितीय श्रेणी, 24 हजार तृतीय श्रेणी शामिल हैं। इन शिक्षकों के समायोजन होने के बाद उन स्कूलों में विद्यार्थियों को शिक्षक मिल सकेंगे, जहां खाली पदों के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आगामी एक सप्ताह में समायोजन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

काम कहीं, वेतन कहीं से
इन शिक्षकों का वेतन अन्य स्कूलों के रिक्त पदों से लिया जा रहा है। यानी यह शिक्षक काम कहीं कर रहे हैं और वेतन अन्य स्कूल से ले रहे हैं।

लंबे समय से हो रही थी मांग
इन शिक्षकों की ज्वाइनिंग शाला दर्पण पर नहीं होने के कारण प्रोबेशन पूरा करने वाले शिक्षकों का नियमितीकरण नहीं हो पा रहा हैं और 9, 18, 27 वर्ष सेवा पूर्ण होने वाले एसीपी, एमएसीपी लाइन एप्लाई नहीं कर पा रहे हैं। राजस्थान शिक्षक संघ रेस्टा के जिला संरक्षक गजराज सिंह मोठपुर का कहना है कि समायोजन से शिक्षकों को बड़ी राहत मिलेगी।