13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में सरकारी अध्यापकों के लिए जारी होगा ड्रेस कोड!

School Teacher Dress Code: राज्य के स्कूलों में पॉजीटिव माहौल बनाने के लिए भजनलाल सरकार अब सरकारी स्कूलों में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर राजस्थान सरकार कवायद में जुटी हुई है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Mar 06, 2025

Ban on leave: शिक्षकों की छुट्टियों पर कैंची… ग्रीष्मावकाश न मिलने पर शिक्षक कर्मचारी संघ ने किया विरोध, कही ये बड़ी बात

Rajasthan Government New Rule: अगर सब कुछ सही रहा तो नवीन शिक्षा सत्र से राजकीय स्कूलों में शिक्षक ड्रेस कोड में नजर आएंगे। राज्य सरकार प्रदेश के स्कूलों में शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने जा रही है। जिसको लेकर तैयारियां भी प्रारंभ हो गई हैं। अगर ऐसा हुआ तो राजस्थान देश में तीसरा राज्य बन जाएगा जहां स्कूलों में शिक्षक ड्रेस कोड में नजर आएंगे।

राज्य के स्कूलों में पॉजीटिव माहौल बनाने के लिए भजनलाल सरकार अब सरकारी स्कूलों में बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर रही है। इसको लेकर राजस्थान सरकार कवायद में जुटी हुई है। यदि यह नियम लागू हुआ तो ड्रेस कोड लागू करने वाला राजस्थान देश का तीसरा राज्य बन जाएगा। जहां ड्रेस कोड लागू होगा। शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों का भी मानना है कि ड्रेस कोड लागू होने से विद्यालयों में अनुशासन में सुधार तो होगा ही बल्कि शिक्षक और विद्यार्थी के बीच विश्वास और प्रेरणादायक माहौल भी तैयार होगा।

यह भी पढ़ें : ‘मम्मी-पापा सॉरी मैं आपका सपना पूरा नहीं कर पा रहा’ सुसाइड नोट लिखकर कोटा के MBBS छात्र ने दे दी जान

शिक्षा मंत्री दे चुके हैं संकेत

स्कूलों में शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने के संकेत खुद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर दे चुके हैं। उन्होंने एक समारोह में कहा था कि स्कूल में बेहतर एजुकेशन माहौल बनाने के लिए पॉजिटिव सोच होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने भी स्कूली टीचर्स को सादे कपड़ों में स्कूल आने की नसीहत दी थी। उनका मानना है कि इससे बच्चों के मन में पॉजिटिव इफेक्ट पड़ता है। असम में वर्ष 2023 में, महाराष्ट्र में पिछले वर्ष 2024 में ड्रेस कोड लागू किया गया। यहां शिक्षकों को टी.शर्ट, जींस और डिजाइनर कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है। बल्कि महिला शिक्षकों को साड़ी या सलवार-कुर्ता और पुरुष शिक्षकों को फॉर्मल शर्ट और पेंट पहनने को कहा गया।

वसुंधरा सरकार में भी हुआ था प्रयास

राजकीय स्कूलों में शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू करने पर पूर्ववर्ती भाजपा की वसुंधरा राजे सरकार में प्रयास किए गए थे। इसके लिए अधिकारियों की बैठकें तक भी हुईं थी। लेकिन यह प्रयास केवल बैठकों तक ही सीमित होकर रह गया और अंतिम फैसला ठण्डे बस्ते में चला गया। अब भजनलाल सरकार इसे नई शिक्षा नीति के तहत अनिवार्य करने की दिशा में काम कर रही है।

शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू होने से स्कूलों में प्रेरणादायक माहौल के लिए उचित कदम होगा। राज्य सरकार का आदेश आने पर इसे लागू किया जाएगा। अभी इस पर चर्चा हो रही है।

प्रमोद दशोरा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, चित्तौड़गढ़

यह भी पढ़ें : Good News: राजस्थान सरकार की ये नई योजना किसानों के लिए वरदान! हर साल मिलेंगे इतने हजार रुपए

क्या हो सकता है ड्रेस कोड

पुरुष शिक्षकों को टी-शर्ट और जींस पहनने पर रोक लगाई जा सकती है।

महिला शिक्षकों को साड़ी या सलवार-सूट पहनकर स्कूल आना अनिवार्य हो सकता है।

पुरुष और महिला शिक्षकों के लिए विशेष रंग की ड्रेस कोड भी लागू हो सकता है।