
राजस्थान में यहां गुर्जर समाज की चेतावनी, कांग्रेस को भारी पड़ेगा पायलट का अपमान
कोटा. राजस्थान गुर्जर विकास परिषद ने सचिन पायलट (sachin pilot) को उपमुख्यमंत्री पद से हटाने पर विरोध जताया है। परिषद के प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार गुर्जर ने कहा कि जब कांग्रेस 21 सीटों पर सिमट गई थी, उसके बाद सचिन पायलट को प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया था। पायलट ने गांव-गांव घूम कर अपना खून पसीना बहाकर कांग्रेस को यहां तक पहुंचाया, जिससे कांग्रेस की सरकार बनी। इसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने अशोक गहलोत (ashok gehlot)को मुख्यमंत्री पद दे दिया। पायलट की मेहनत पर पानी फेर दिया। तब ही सेगुर्जर समाज (gurjar community) अपने आप को अपमानित महसूस कर रहा था।
हाल ही जिस प्रकार से कांग्रेस ने पायलट के साथ अपमानजन कृत्य किया है। उससे गुर्जर समाज में आक्रोश है। गुर्जर समाज चुप नहीं बैठेगा। कांग्रेस को इसका खामियाजा भुगतना ही होगा।
कोटा में सचिन पायलट के खिलाफ प्रदर्शन, पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग
कांग्रेस हाईकमान की ओर से उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को हटाए जाने के बाद कोटा में कांग्रेस और हाड़ौती विकास मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पायलट के खिलाफ प्रदर्शन किया।
कभी पायलट के कोटा आने पर जिंदाबाद का नारे लगाने और फूल बरसाने वाले इन कार्यकर्ताओं ने बुधवार को उनका पुतला लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता पायलट का पुतला लेकर एकत्र हुए और प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग रखी।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस की पालना में भी कोताही बरती। मोर्चा के संयोजक राजेन्द्र सांखला ने बताया कि कार्यकर्ता पहले कलक्ट्रेट चौराहे पर एकत्र हुए। वहां से रैली के रूप में पार्टी कार्यालय पहुंचे।
उन्होंने कहा कि अब पायलट को पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए। इससे पार्टी के अन्य बागी तेवर अपनाने वाले नेताओं को भी साफ संदेश दिया जा सके। कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर नारेबाजी की ।
Published on:
16 Jul 2020 11:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
