10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा में मकर संक्रांति पर चलेंगे पहलवानों के दांव-पेंच, होगा राजस्थान कुश्ती दंगल

महावीर व्यायामशाला कुन्हाड़ी एवं कोटा जिला कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान कुश्ती दंगल (ऑलम्पिक स्टाइल) का आयोजन मकर संक्रांति पर होगा।

2 min read
Google source verification
Wrestling Competition kota

कोटा .

महावीर व्यायामशाला कुन्हाड़ी एवं कोटा जिला कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थान कुश्ती दंगल (ऑलम्पिक स्टाइल) का आयोजन मकर संक्रांति पर 14 जनवरी को विजयवीर स्टेडियम में किया जाएगा। दंगल संयोजक व प्रभारी रामचरण लोधा ने बताया कि प्रतियोगिता में राज्य के कई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पहलवान भाग लेंगे। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के तीन खिताब व महिला वर्ग के एक खिताब के अलावा बालक/बालिका वर्ग के लिए भी मुकाबले आयोजित किए जाएंगे। नियम व अंक निर्धारण भारतीय कुश्ती संघ (ऑलम्पिक स्टाइल) के अनुसार होंगे। विजेताओं को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

Read More: कोटावासी भूखंड में साझेदार बनने से पहले पढ़ ले ये खबर, साझेदारी के नाम पर हो रही लाखों की धोखाधड़ी

राजस्थान केसरी खिताब : पुरुष वर्ग में 70 किग्रा भारवर्ग से अधिक के लिए आयोजित इस मुकाबले में प्रथम स्थान पर 15000 रुपए, गुर्ज व पट्टा। द्वितीय स्थान पर 9100 रुपए, शील्ड व पट्टा। तृतीय स्थान पर रहने वाले दो पहलवानों को 4100 रुपए, शील्ड व पट्टा दिया जाएगा।

Read More: केन्द्र सरकार के तीन मंत्रालय आगे बढाएंगे टेक्नॉलोजी मिशन, करेंगे स्वदेशी टेक्नोलॉजी से रेलवे का विकास

हाडौती चम्बल केसरी खिताब : 60 से 70 किग्रा भारवर्ग के पुरुष वर्ग के लिए आयोजित इस मुकाबले में प्रथम स्थान पर 4100 रुपए, गुर्ज व पट्टा। द्वितीय स्थान पर 2500 रुपए, शील्ड व पट्टा दिया जाएगा।

Read More: सांसद बिरला ने पर्यटन मंत्री को सौंपा कोटा के मथुराधीश मंदिर को कृष्ण सर्किट से जोड़ने का प्रस्ताव

हाडौती चम्बल कुमार खिताब : 50 से 60 किग्रा भार वर्ग के पुरुष पहलवानों के बीच होने वाले मुकाबले में प्रथम स्थान के पहलवान को 1500 रुपए, गुर्ज व पट्टा। द्वितीय स्थान वाले पहलवान को 1100 रुपए, शील्ड व पट्टा दिया जाएगा।

Read More: जेल में बढ़ी महिला बंदियों की संख्या, अब कोटा में बनेगी महिला जेल

रानी लक्ष्मीबाई खिताब : 50 किग्रा भार वर्ग से अधिक की महिला पहलवानों के मुकाबले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली पहलवान को 2100 रुपए, तलवार व पट्टा। द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली को 1100 रुपए, शील्ड व पट्टा दिया जाएगा। बालक/बालिका वर्ग के मुकाबले भी होंगे।