12 जुलाई 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rajasthan Weather: प्री-मानसून सीजन में हीटवेव का कहर, बारिश ने दिया धोखा; जानिए मानसून को लेकर संकेत

Rajasthan Monsoon 2025: जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

कोटा

Santosh Trivedi

Jun 08, 2025

Rajasthan Rain Alert
राजस्थान में मानसून के लिए अभी करना होगा इंतजार, फोटो- पत्रिका

Rajasthan Monsoon 2025: कोटा। एक तरफ प्री-मानसून की बारिश से राहत की उम्मीद बंधी थी तो दूसरी ओर अब कोटा समेत पूरे संभाग में हीटवेव का कहर देखने को मिल रहा है। कोटा शहर में बीते सात दिनों में तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस तक का उछाल आ चुका है। मई के अंतिम सप्ताह में अंधड़, बादल व बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया था। परंतु प्री-मानसून का दौर उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पूर्व में जताई गई जल्दी मानसून आने की संभावना अब कमजोर पड़ती दिख रही है। लगातार सूखा सप्ताह और हीटवेव का असर इस ओर संकेत कर रहा है कि मानसून के लिए अभी कुछ और इंतजार करना पड़ेगा।

पिछले एक सप्ताह से शहर में बारिश नहीं हुई, जिससे गर्मी ने फिर से दस्तक दे दी। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, अगले सप्ताह भी राहत मिलने की संभावना कम है, बल्कि तापमान में और 2-4 डिग्री तक की बढ़ोतरी का अनुमान है।

बारिश के बाद बढ़ने लगी गर्मी

बीते 31 मई को 16 एमएम बारिश दर्ज होने के बाद शहर में कूलर-पंखे तक बंद हो गए थे, लेकिन सात दिनों में स्थिति पलट गई। आसमान साफ होते ही तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। हीटवेव का दौर शुरू हो गया। 5 जून को अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री सेल्सियस था, जो 7 जून को बढ़कर 44.0 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 29.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

एक सप्ताह में तापमान में ऐसे आया बदलाव

दिनांक अधिकतम तापमान (°C)

1 जून 40.8
2 जून 38.6
3 जून 36.2
4 जून 35.7
5 जून 38.1
6 जून 42.1
7 जून 44.0

आगे ऐसा रहेगा मौसम

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहने की संभावना है। तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी दर्ज हो सकती है। बीकानेर संभाग व शेखावटी क्षेत्र में 8 से 10 जून के दौरान अधिकतम तापमान 45-46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने और हीटवेव चलने की प्रबल संभावना है। इसका असर कोटा संभाग पर भी पड़ेगा। यहां भी भीषण गर्मी के आसार बन गए हैं।