25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान : राजकीय छात्रावासों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ये है अंतिम तारीख; कौन कर सकता है आवेदन.. यहां जानिए

राजस्थान के राजकीय छात्रावासों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रकिया शुरू हो गई है। योग्य छात्र-छात्राएं आगामी 30 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Suman Saurabh

May 20, 2024

Rajasthan: Online application started for admission in government hostels

कोटा। राजस्थान में कोटा जिले में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संचालित राजकीय विद्यालय, महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ कर दिया गया है। ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 30 जुलाई रखी गयी है।

संयुक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सविता कृष्णिया ने बताया कि उक्त छात्रावासों में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी एसएसओ आईडी पर नवीन प्रवेश पोर्टल SJMS पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश के लिए विद्यार्थी राजस्थान का मूल निवासी होना आवश्यक है। परिवार की वार्षिक आय आठ लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिले में कुल 26 राजकीय छात्रावास संचालित है।

यह भी पढ़ें : Success Mantra: पिता कारपेंटर, बेटे ने 12वीं में हासिल किया 97.6%, हौसले की कहानी सुन आप भी रह जाएंगे दंग

कोटा जिला मुख्यालय पर सात बालिका (4 महाविद्यालय स्तरीय एवं 3 विद्यालय स्तरीय) एवं आठ बालक छात्रावास हैं। इसके अतिरिक्त सुल्तानपुर एवं सांगोद ब्लॉक में 3-3 छात्रावास एवं इटावा ब्लॉक में एक बालिका एवं दो बालक छात्रावास, खैराबाद ब्लॉक में 1 बालिका एवं एक बालक छात्रावास संचालित हैं जिनमें छात्र-छात्राओं के प्रवेश की कुल स्वीकृत संख्या 1420 है।

उन्होंने बताया कि छात्रावासों में आवासित छात्र-छात्राओं को निःशुल्क आवास के साथ-साथ गणित, अंग्रेजी, विज्ञान जैसे कठिन विषयों की कोचिंग की व्यवस्था भी छात्रावास में ही निःशुल्क उपलब्ध करवाई जाती है।