
Indian Railways : कोटा और जयपुर के यात्रियों को गर्मियों में पुणे जाने के लिए स्पेशल ट्रेन का तोहफा मिलने वाला है। जयपुर रेल मंडल की ओर से पुणे के लिए गर्मियों में यह स्पेशल ट्रेन संचालित की जाएगी। यह कोटा होते हुए पुणे पहुंचेंगी। ऐसे में कोटा के यात्रियों को भी पुणे जाने के लिए एक नई स्पेशल ट्रेन मिल जाएगी। सांगानेर से ट्रेन 10 अप्रेल से चलेगी। कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि गर्मी की छुट्टियों को देखते हुए ट्रेनों में रिजर्वेशन को लेकर मारामारी शुरू हो गई है। पुणे जाने वाले ट्रेनों में काफी भीड़ के चलते लंबी वेटिंग चल रही है। इस देखते हुए जयपुर रेल मंडल ने सांगानेर से पुणे के लिए स्पेशल समर ट्रेन शुरू की है।
कल्याण, वसई रोड, पालघर, वापी, वलसाड, उधना जंक्शन, अंकलेश्वर, वडोदरा, रतलाम, कोटा व सवाई माधोपुर स्टेशरों पर इसका ठहराव होगा।
समर स्पेशल ट्रेन नंबर 01433 पुणे स्टेशन से 9 अप्रेल से 26 जून के बीच 12 फेरे संचालित की जाएगी। वहीं जयपुर के सांगानेर स्टेशन से 10 अप्रेल से 26 जून के बीच 12 ट्रिप चलाई जाएगी। जल्द ही ट्रेन के लिए रिजर्वेशन शुरू कर दिया जाएगा। पहली बार यह बुधवार 9 अप्रेल को सुबह 9.45 पर पुणे से रवाना होगी। देर रात 2.05 पर यह कोटा पहुंचेगी। गुरुवार सुबह 5.40 सांगानेर पहुंचेंगी। सांगानेर से ही गुरुवार सुबह 11.35 बजे रवाना होगी। अगले दिन शुक्रवार सुबह 9.30 बजे यह पुणे जंक्शन पहुंचेगी। सांगानेर से पुणे की दूरी 22 घंटे में पूरी होगी। ट्रेन में 10 स्लीपर, 5 थर्ड एसी, 1 सेकंड एसी, और 4 जनरल कोच कुल मिलाकर 22 कोच होंगे।
Updated on:
28 Mar 2025 02:50 pm
Published on:
28 Mar 2025 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
