27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर: अब राजस्थान पुलिस आपकी शादी में शाही अंदाज में बजाएगी बैण्ड, यह होगा रेटकार्ड

राजस्थान पुलिस और आरएसी का बैण्ड बुक करवाकर आप अपनी शादी या फिर खुशियों का कोई भी पल यादगार बना सकते हैं।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Aug 04, 2019

police Band

बड़ी खबर: अब राजस्थान पुलिस आपकी शादी में बजाएगी बैण्ड, यह होगा रेटकार्ड

कोटा. शादी हो या फिर खुशियों का कोई भी मौका, हर किसी की कोशिश होती है कि उसकी यादों को अमिट बना दिया जाए। ( Wedding ceremony ) सेलिब्रेशन को 'शाही' अंदाज देने की ख्वाहिश अब आसानी से पूरी हो सकेगी। कोई भी आम शहरी अब आसानी से पुलिस और राजस्थान आम्र्ड कांस्टेबुलरी (आरएसी) के बैंड को बुक कराकर खुशियों को और भी चटख कर सकेगा।

Read More: स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर: पढ़ाई के साथ पैसा कमाना चाहते हो तो सरकार की इस योजना में जल्दी करें आवेदन

पुलिस और आरएसी की पासिंग आउट परेड से लेकर नियमित परेड हो या फिर कोई भी सरकारी समारोह का मौका, जैसे ही खाकी वर्दी धारी जवान हाथों में साज लिए मैदान पर उतरते हैं जोश और उल्लास दुगना हो जाता है। हर सरकारी आयोजन में जुनून जगाने वाला पुलिस और आरएसी का बैंड अब आपके घर भी रौनक की बरसात कर सकता है। इसके लिए बस आपको बस इस बैंड की बुकिंग करानी होगी।

Read More: बूंदी के तीन गांवों की 2745 बीघा जमीन पर बनेगा कोटा का नया आलीशान एयरपोर्ट, प्रस्ताव हो रहा तैयार, केंद्र में हलचल तेज!

कोटा में तीन बैंड
कोटा जिले में पुलिस ( police Band) और आरएसी ( RAC Band ) के तीन बैंड हैं और तीनों ब्रास बैंड हैं। जिनमें आरएसी के बैंड को सबसे बढिय़ा माना जाता है। बैंड मास्टर कहलाने वाले एक सब इंस्पेक्टर के साथ 12 जवानों का जाप्ता इस बैंड में मौजूद है। इस बैंड की डिमांड हाड़ौती ही नहीं बाहर के जिलों में भी खूब है। जबकि कोटा सिटी पुलिस ( police) बैंड में फिलहाल बैंड मास्टर समेत 13 का जाप्ता मौजूद है और आठ नए जवान जयपुर में प्रशिक्षण ले रहे हैं। कोटा ग्रामीण पुलिस के बैंड में फिलहाल बैंड मास्टर समेत नौ लोगों की नफरी मौजूद है। इस बैंड में शामिल दो नए जवान भी जयपुर में ट्रेनिंग ले रहे हैं।

Read More: संतान सुख ने छीना 184 नेताओं का राजनीतिक सुख, 25 जनप्रतिनिधि जिंदगी में कभी नहीं लड़ पाएंगे चुनाव, अयोग्य उम्मीदवारों की सूची जारी

परिवहन का खर्च भी उठाना पड़ेगा
सरकार ने पुलिस और आरएसी बैंडों को निजी समारोहों में बुलाए जाने के लिए 28 फरवरी को बुकिंग दरें घोषित की थी। संयुक्त शासन सचिव गृह (पुलिस) रामनिवास मेहता की ओर से जारी आदेश के मुताबिक कोई भी व्यक्ति कोटा के तीनों बैंड की बुकिंग करा सकता है। इसके लिए एक, दो घंटे और तीन घंटे के तीन स्लॉट तय किए हैं। बैंड के आने-जाने का खर्च भी बुङ्क्षकग कराने वाले को ही वहन करना होगा। इसके लिए जिला मुख्यालय स्तर पर करीब 1125 रुपए और इससे अधिक दूरी पर 15 रुपए प्रति अतरिक्त किमी का भुगतान करना होगा।

Read More: हाड़ौती में झमाझम बारिश से उफनी मेज नदी, 7वें दिन भी बंद रहे रास्ते, परवन नदी की रपट पर 4 फीट पानी

लायन ऑर्डर की ड्यूटी
कोटा पुलिस के बैंड की बुकिंग में लायन ऑर्डर की ड्यूटी को लेकर अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि जिलों में अपर्याप्त पुलिस कर्मियों के कारण दोनों ही बैंड में शामिल जाप्ते को नियमित ड्यूटी भी करनी होती है। इसके बाद ही वह बैंड की प्रस्तुति दे पाते हैं।

Read More: परीक्षा देने आया छात्र को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ जमकर 'धो डाला', लात-घूंसों की कर दी बरसात, कोटा में मचा बवाल

निजी समारोहों के लिए भी पुलिस और आरएसी के बैंड की बुकिंग की जा सकती है। पुलिस के बैंड के लिए एसपी ऑफिस और आरएसी के बैंड के लिए कमांडेंट ऑफिस से अनुमति ली जाती है।
लोकेंद्र पालीवाल, आरआई, पुलिस लाइन