
कोटा. डीआईजी रवि दत्त गौड़ ने कोटा शहर में तैनात तीन थानों के पुलिस निरीक्षकों को शहर जिला से स्थानान्तरित कर बारां और कोटा ग्रामीण भेज दिया। वहीं कोटा रैंज को मिले 15 नए पुलिस निरीक्षकों समेत 21 सीआई के स्थानान्तरण और पदस्थापना के आदेश भी जारी कर दिए हैं।
वरिष्ठ उप निरीक्षक से पुलिस निरीक्षक की तरक्की हासिल करने के बाद कोटा रेंज को 14 नए सीआई मिले हैं। डीआईजी रवि दत्त गौड़ ने गुरुवार को इनको जिलों में पदस्थापित करने के आदेश जारी कर दिए। हाल ही में पदोन्नत हुए सीआई हंसराज, शंभू सिंह, विवेक सोनी, रामेश्वर प्रसाद और महावीर प्रसाद को कोटा शहर में पदस्थापित किया गया है।
जबकि रामेश्वर दयाल, लच्छी राम, लक्ष्मण डांगी और हर लाल मीणा को बारां, लव कुमार, मुकेश कुमार और राम लाल मीणा को बूंदी एवं राम लक्ष्मण गुर्जर को कोटा ग्रामीण लगाया गया है।
शहर के तीन सीआई बदले
डीआईजी रवि दत्त गौड़ ने सीआई थाना रेलवे कॉलोनी अनीस अहमद एवं सीआई महिला थाना कुसुम लता मीणा को बारां और सीआई महावीर नगर हरीश भारती को कोटा ग्रामीण जिला स्थानानरित किया है। जबकि कोटा ग्रामीण में तैनात सीआई अंजना नोगिया और बूंदी में तैनात सीआई अभिषेक पारीक को कोटा शहर में लगाया है। इसके साथ ही पाली से तबादला होकर आए सीआई अमर सिंह चारण को कोटा ग्रामीण में लगाया है। वहीं सीआई राम भरोसी मीणा और रामलाल मीणा को बारां से बूंदी लगाया है।
Published on:
05 Mar 2020 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
