24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां गहलोत नहीं पायलट है ‘बड़े जादूगर’…

दोनों दिग्गज नेताओं के समर्थक एक-दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं।  

2 min read
Google source verification
यहां गहलोत नहीं पायलट है 'बड़े जादूगर'...

यहां गहलोत नहीं पायलट है 'बड़े जादूगर'...

कोटा. प्रदेश के सियासी घमासान के बीच मंगलवार को हाईकोर्टनेसचिन पायलट (Sachin pilot)गुट की याचिका पर सुनवाई करते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया है। दोनों गुटों के बीच एक लड़ाई कोर्ट में जारी है तो दूसरी सोशल मीडिया पर। दोनों दिग्गज नेताओं के समर्थक एक-दूसरे पर लगातार हमला बोल रहे हैं।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तो कई बार सीधे तौर पर पायलट पर तीखी टिप्पणी कर चुके हैं। सियासी दांव पेंच में भले ही गहलोत की जादूगरी भारी पड़ती हुई दिख रही हो लेकिन अगर सोशल मीडिया की बात करें तो यहां पायलट बड़े जादूगर हैं। सोशल मीडिया पर दोनों नेताओं की लोकप्रियता की बात करें तो जहां फेसबुक पर सीएम गहलोत के 2,488,819 लाइक्स हैं वहीं पायलट के प्रशंसकों की संख्या 2,549,367 है। ट्विटर पर दोनों नेताओं के फॉलोअर्स में बड़ा अंतर है। माइक्रो ब्लागिंग साइट पर पायलट को 25 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते है वहीं गहलोत को फॉलो करने वालों की संख्या 16 लाख से कुछ अधिक है।

Read More : अब घर पर नहीं होगा कोरोना मरीजों का इलाज, ये मुसीबत आई आड़े

यहां केवल राजे का राज
सियासी हलके में पूर्व सीएम की खामोशी की चर्चा जोरों पर है। चाहे वे सत्ता में हो या न हो, प्रदेश की सियासत से वसुंधरा राजे(Vasundhra Raje)को दूर कर पाना नामूमकिन है। सोशल मीडिया पर उनकी लोकप्रियता इसकी बानगी है। भाजपा के मौजूदा और पूर्व सीएम की सूची की तुलना करें तो वे आज भी फॉलोअर्स के मामले में सबसे आगे हैं। पायलट और गहलोत के कुल फॉलोअर्स की संख्या जोड़ दी जाए तब भी वसुंधरा राजे इन दोनों नेताओं से काफी आगे है।

Read More : सेंट्रल जेल में मरीज मिलने से हड़कम्प, कोटा में 39 नए पॉजिटिव मिले


फेसबुक पर लोकप्रिय नेता









































राजनेतालाइक्स
नरेंद्र मोदी

45 762 391


अमित शाह14 648 121
वसुंधरा राजे9 410 395
देवेंद्र फड़नवीस9 092 249
पियूष गोयल8 585 193
अरविंद केजरीवाल8 143 422
अखिलेश यादव6 926 388
राजनाथ सिंह6 858 256












सचिन पायलट2,549,367
अशोक गहलोत2,488,819