
वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय
Rajasthan Pre DElEd Exam 2024 : वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित प्री-डीएलएड परीक्षा 2024 के आवेदन के लिए अंतिम तिथि 4 जून तक बढ़ा दी है। कुलपति प्रो. कैलाश सोडाणी ने बताया कि प्री-डीएलएड परीक्षा के लिए 31 मई की शाम तक 5 लाख 56 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके थे। अंतिम तिथि तक विद्यार्थियों की संख्या छह लाख से अधिक होने की उम्मीद है। हेल्पलाइन पर अभ्यर्थियों के लगातार प्राप्त हो रहे अनुरोध को ध्यान में रखते हुए आवेदन की अंतिम तिथि 4 जून तक बढ़ा दी गई है। अभ्यर्थियों की ओर से भरे गए आवेदनों में संशोधन के लिए पोर्टल भी 1 जून से 5 जून तक खोला गया है।
समन्वयक डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थी 50 रुपए शुल्क के साथ केवल एक बार ही भरे हुए आवेदन में संशोधन कर सकेंगे। संशोधन के लिए दिशा-निर्देश वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। अब तक प्राप्त आवेदनों में 98 फीसदी अभ्यर्थियों (5,43,113) ने हिंदी माध्यम में प्रश्न पत्र प्राप्त करने का विकल्प चुना है, केवल 2.31 फीसदी अभ्यर्थियों (12,888) ने अंग्रेजी माध्यम में प्रश्न पत्र प्राप्त करने का विकल्प चुना है। प्री-डीएलएड परीक्षा 30 जून (रविवार) को होगी। इसके प्रवेश पत्र सात दिन पूर्व प्री-डीएलएड परीक्षा की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे।
यह भी पढ़ें -
Published on:
01 Jun 2024 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
