16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

राजस्थान के बॉडी बिल्डर कोटा में जुटेंगे, दिखाएंगे शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन

कोटा बॉडी बिल्डिंग संघ व राजस्थान बॉडी बिल्डिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में 51वीं राज्य स्तरीय मिस्टर राजस्थान पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता 20-21 जनवरी को रंगबाड़ी स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता में राज्य के 300 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, हाड़ौती समेत अन्य जिलों से प्रतिभागी भाग लेंगे।  

Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Jan 14, 2024

कोटा बॉडी बिल्डिंग संघ व राजस्थान बॉडी बिल्डिंग संघ के संयुक्त तत्वावधान में 51वीं राज्य स्तरीय मिस्टर राजस्थान पुरुष एवं महिला प्रतियोगिता 20-21 जनवरी को रंगबाड़ी स्थित यूआईटी ऑडिटोरियम में आयोजित होगी। कोटा बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सचिव अशोक औदिच्य, कार्यक्रम संयोजक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शोएब खान ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्य के 300 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अलवर, हाड़ौती समेत अन्य जिलों से प्रतिभागी भाग लेंगे। इसमें 55, 60, 65 से लेकर 90 प्लस किलोग्राम भार में प्रतियोगिता होगी।

आयोजक अनिकेत जैन व ईश्वर शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 5-6 लाख के कैश प्राइज व लगभग 3 लाख के मोमेंटों वितरित किए जाएंगे। कैलाश विशनानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को टीशर्ट वितरित किए जाएंगे। प्रतियोगिता के संरक्षक नेता प्रतिपक्ष विवेक राजवंशी रहेंगे। उपमहापौर पवन मीणा ने हर सम्भव सहायता की घोषणा की। इस अवसर पर जुबेर ख़ान, राजा, ललित भट्ट, लोकेश सुमन, राजेश कसेरा अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।