
फोटो: पत्रिका
Rajasthan News : राजस्थान में वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने वाले सभी मैनुअल फिटनेस सेंटर बंद कर दिए गए हैं। अब केवल उन्हीं फिटनेस सेंटर को संचालन की अनुमति है, जिनके पास ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में प्रदेश में सिर्फ दो फिटनेस सेंटर जयपुर व किशनगढ़ वैध हैं, बाकी सभी को बंद कर दिया गया है। इससे हजारों वाहन मालिकों और ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं विभाग को इससे प्रतिदिन करोड़ों के राजस्व का नुकसान होगा।
केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से पिछले दो वर्षों से राज्यों को निर्देश दिए जा रहे थे कि मैनुअल फिटनेस सेंटरों को हटाकर ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन खोले जाएं। राज्य सरकार की ओर से इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने के चलते अब अचानक यह फैसला लागू किया गया है।
वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट के अभाव में परिवहन विभाग 10 हजार रुपए का चालान काटेगा। फिटनेस के बिना वाहन चलाना गैरकानूनी माना जाएगा। इससे वाहन मालिकों और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स के लिए समस्याएं बढ़ सकती हैं। क्योंकि प्रदेशभर में प्रतिदिन करीब 30 हजार वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र बनाए जाते थे।
फिलहाल प्रदेश में केवल दो फिटनेस सेंटर वैध है, जो जयपुर व किशनगढ़ में है। बाकी सभी को बंद कर दिया गया है। जब तक कोई नए आदेश नहीं आते, तब तक ये सभी फिटनेस सेंटर बंद रहेंगे
मनीष शर्मा, आरटीओ कोटा संभाग
Published on:
03 Apr 2025 02:15 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
