30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र देने वाले सभी सेंटर बंद, सिर्फ इन 2 शहरों में है चालू!

Rajasthan News : राजस्थान में वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने वाले सभी मैनुअल फिटनेस सेंटर बंद कर दिए गए हैं। फिलहाल प्रदेश में केवल दो फिटनेस सेंटर वैध हैं। जानें ये सेंटर कहां-कहां हैं

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan Vehicles

फोटो: पत्रिका

Rajasthan News : राजस्थान में वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करने वाले सभी मैनुअल फिटनेस सेंटर बंद कर दिए गए हैं। अब केवल उन्हीं फिटनेस सेंटर को संचालन की अनुमति है, जिनके पास ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन (एटीएस) की सुविधा उपलब्ध है। ऐसे में प्रदेश में सिर्फ दो फिटनेस सेंटर जयपुर व किशनगढ़ वैध हैं, बाकी सभी को बंद कर दिया गया है। इससे हजारों वाहन मालिकों और ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वहीं विभाग को इससे प्रतिदिन करोड़ों के राजस्व का नुकसान होगा।

केवल ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन को मान्यता

केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय की ओर से पिछले दो वर्षों से राज्यों को निर्देश दिए जा रहे थे कि मैनुअल फिटनेस सेंटरों को हटाकर ऑटोमेटिक टेस्टिंग स्टेशन खोले जाएं। राज्य सरकार की ओर से इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने के चलते अब अचानक यह फैसला लागू किया गया है।

फिटनेस नहीं होने पर 10 हजार का चालान

वाहनों के फिटनेस सर्टिफिकेट के अभाव में परिवहन विभाग 10 हजार रुपए का चालान काटेगा। फिटनेस के बिना वाहन चलाना गैरकानूनी माना जाएगा। इससे वाहन मालिकों और ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर्स के लिए समस्याएं बढ़ सकती हैं। क्योंकि प्रदेशभर में प्रतिदिन करीब 30 हजार वाहनों के फिटनेस प्रमाण पत्र बनाए जाते थे।

यह भी पढ़ें :मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में नया अपडेट, रोबोटिक सर्जरी-आयुर्वेदिक इलाज भी होंगे फ्री, 132 नए नए पैकेज शामिल

फिलहाल प्रदेश में केवल दो फिटनेस सेंटर वैध

फिलहाल प्रदेश में केवल दो फिटनेस सेंटर वैध है, जो जयपुर व किशनगढ़ में है। बाकी सभी को बंद कर दिया गया है। जब तक कोई नए आदेश नहीं आते, तब तक ये सभी फिटनेस सेंटर बंद रहेंगे
मनीष शर्मा, आरटीओ कोटा संभाग

यह भी पढ़ें :राजस्थान में अब पट्टा रजिस्ट्रेशन में महिलाओं को नहीं मिलेगी छूट, विभाग ने गुपचुप जारी किए आदेश