कोटाPublished: May 27, 2023 07:48:51 am
Ranjeet singh solanki
मौसम विभाग का प्रदेश के 16 जिलों के लिए येलो अलर्ट
कोटा। प्रदेश में दो दिन से तूफानी हवाओं और अंधड़ ने बताही मचा कर रखी है। 50 किमी रफ्तारी की चली आंधी से प्रदेश में गुरुवार रात को 17 लोगों की जान चली गई है। शुक्रवार रात को भी हाड़ौती में तूफानी हवा ने लोगों को झकझौर कर रख दिया है। कोटा में देर रात अंधड़ के कारण शहर का विद्युत तंत्र बुरी तरह गड़बड़ा गया है। तड़के तक शहर के कई इलाकों में बिजली गुल रही। उधर मौसम विभाग ने शनिवार को भी आंधी-तूफान, ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को प्रदेश के कई इलाकों में 70 किमी रफ्तार की तूफानी हवा चलेंगी। हवा के वेग अत्यंत होने के कारण आंधी के वक्त लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी है।
मेघगर्जन के साथ 50 से 7 0 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चल सकती हैं । तूफानी हवा का जोर कोटा, झालावाड, बारां, बूंदी जिले के अलावा अलवर भरतपुर, * दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू और हनुमानगढ़ में रहने की संभावना है। प्रदेश में 29 मई तक आंधी-तूफान की संभावना है। टोंक जिले में 12 लोगों की मौत हो गई। बूंदी के नैनवां में एक महिला की अंधड़ की चपेट में आने से अकाल मौत हो गई।