कोटाPublished: May 30, 2023 09:11:56 pm
Ranjeet singh solanki
हर तफर मची अफरा-तफरी, कई घरों के टिन टप्पर उडे़
कोटा. राजस्थान में पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से मंगलवार को हाड़ौती अंचल में अंधड़, बारिश से अफरा तफरी मच गई। बारां के कवाई में कवाई में राहत शिविर का टेंट ध्वस्त हो गया। झालावाड़ जिले के असनावर में लोग हाट में लोग दुकानें छोड़ भागे। कई जगह पर पेड़ उखड़ गए। बारां जिले के कस्बाथाना में पालकों की नदी जोरदार बारिश से उफान पर आ गई है। पलकों नदी में ट्रैक्टर फस गया । उधर मौसम विभाग ने कोटा संभाग में मंगलवार रात को भारी बारिश, आंधी और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।