कोटा। प्रदेश में मानसून विदाई से पहले रविवार को अपना रौद्र रूप दिखाया। राजस्थान का चेरापूंजी कहे जाने वाले झालावाड़ जिले में आकाशीय बिजली ने मौत का तांड़व दिखाया। भीमसागर कस्बे में पहाड़ी पर मऊ महल परिसर में रविवार दोपहर तेज बारिश के बाद आकाशीय बिजली गिरने से एक जने की मौत हो गई, जबकि चार जने घायल हो गए।घायलों में छोटे बच्चे भी हैं। एकादशी के कारण रविवार को मऊ महल में दर्शनार्थियों की भीड़ थी। घायलों को सारोला अस्पताल पहुँचाया गया। रटलाई. कस्बे में शाम 4:30 बजे में करीब 20 मिनट की हल्की बारिश हुई। जानकारी के अनुसार कस्बे में रविवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा। लेकिन शाम 4:30 बजे करीब 20 मिनट की हल्की बारिश हुई। असनावर में भी मूसलाधार बारिश हुई। झालावाड़.जिलेभर में गुुरुवार को जोरदार बारिश हुई। लंबे समय से पानी मांग रही फसलों को जीवनदान मिला। जिले में गुरुवार को शामतक सबसे ज्यादा बारिश सुनेल में 36 एमएम दर्ज की गई। वहीं झालावाड़ में 15, रायपुर में 22, अकलेरा में 13, असनावर में18, बकानी में 12, डग में03, गंगधार में4, झालरापाटन में 31, खानपुर में 10, मनोहरथाना में 2, पचपहाड़ में 13, पिड़ावा में 05एमएम बारिश दर्ज की गई। जिले में अभी तक औसत बारिश 506.28 एमएम दर्ज की गई। जिले में अच्छी बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया, वहीं तापमान में भी कमी आई। लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिली।