कोटा

Rajasthan Weather : हाड़ौती में बदला मौसम का मिजाज, आकाशीय बिजली ने ली चार की जान

दिनभर उमस व गर्मी के बाद शाम को बरसे राहत के बादल

2 min read
Jun 26, 2025
Kota Weather

हाड़ौती अंचल में गुरुवार को मौसम का मिजाज बदलता रहा। सुबह उमस और गर्मी ने आमजन को परेशान किए रखा, लेकिन शाम होते-होते बादल छाए और बारिश ने राहत पहुंचाई। साथ ही आफत भी आई। झालावाड़ और बूंदी जिले में गुरुवार को बरसात के दौरान खेत में कार्य करते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला समेत चार जनों की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य झुलस गए।

शहर में शाम को रिमझिम बारिश

कोटा शहर में बादल छाए रहे और उमस का जोर बना रहा। हालात यह रहे कि उमस के चलते लोग पसीने से तरबतर होते रहे। शाम ढलने के बाद काली घटाएं घिर आई और बूंदाबांदी होती रही। शाम 5 बजे बाद तेज गर्जना के साथ रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया। इससे मौसम में ठंडक लौट गई। मौसम विभाग के अनुसार, शाम 5.30 बजे तक 0.8 एमएम बारिश दर्ज की गई।

बूंदी : दोपहर बाद बरसात

बूंदी शहर में सुबह से लोग गर्मी व उमस से परेशान रहे। दोपहर को अचानक मौसम पलटा व आसमान में काली घटाएं छाई। जिसके बाद बरसात हुई। बरसात से सड़कों पर पानी बह निकला। बरसात होने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। वहीं बरुंधन में आधा घंटे बारिश होने से सड़कों पर पानी बह निकला।

बारां : शाम को मिली राहत

बारां शहर सहित जिले भर में सुबह से ही धूप निकली। इसके बाद उमस बढ़ जाने से लोग पसीना पसीना होते रहे। दोपहर के बाद अचानक मौसम पलटा और आसमान में काली घटाएं छा गई। इसके बाद शाम को बारां शहर, मांगरोल, अंता, सीसवाली, पलायथा में मूसलाधार बरसात हुई। बरसात होने से लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली।

झालावाड़ : मूसलाधार बरसात

झालावाड़ जिले में एक दिन के ब्रेक के बाद फिर से मौसम का मिजाज गुरुवार को बदला। अचानक से दोपहर बाद कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश हुई। बारिश से मौसम सुहाना हो गया। शाम तक झालरापाटन में 12, अकलेरा में 22, असनावर में 10, गंगधार में एक, खानपुर 9, मनोहरथाना में 33, पचपहाड़ा में 17, पिड़ावा में 8, सुनेल में 16 एमएम बारिश दर्ज की गई।

इन पर गिरी आफत की बिजली

झालावाड़ जिले के सुनेल इलाके में गुरुवार दोपहर खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिर जाने से संतोष बाई [35] पत्नी कैलाश धाकड़ की मौत हो गई। अकलेरा थाना क्षेत्र के पोलांव गांव में खेत में बुवाई करते समय आकाशीय बिजली गिर जाने से प्रेमचंद मीणा [40] की मौत हो गई। घाटोली थाना क्षेत्र के कोटड़ी गांव में भी बिजली गिर जाने से कैलाश तंवर [21] की मृत्यु हो गई। बूंदी जिले के तालेड़ा थाना इलाके के ठीकरिया चारणान गांव में खेत में काम करते समय शाम को बिजली गिर जाने मंजू बाई [30] की मौत हो गई। उसका पति राजू भील [32] और बेटा कुलदीप [12], एक अन्य व्यक्ति कुलदीप पुत्र रामनारायण शर्मा [32] झुलस गए। तीनोंं को उपचार के तालेड़ा अस्पताल लाया गया। यहां से कुलदीप पुत्र रामनारायण को कोटा रैफर कर दिया गया।

Also Read
View All

अगली खबर