
कोटा में रजवाड़ा क्रिकेट लीग सीजन 5 की धूम कल से
कोटा. शिक्षा नगरी कोटा में 3 फरवरी से रजवाड़ा क्रिकेट लीग सीजन -5 (आरसीएसएल) का आयोजन किया जाएगा। इसका आगाज 3 फरवरी को सुबह 11 बजे नयापुरा स्थित अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा। लीग में प्रदेशभर के खिलाडिय़ों से सजी 8 टीमों में रोमांचक मुकाबले होंगे। आयोजन 7 फरवरी तक चलेगा। आरसीएल के चेयरमैन आमीन पठान ने पत्रकारवार्ता में बताया कि आसीएल के उद्घाटन समारोह में कई फिल्मी सितारे व राष्ट्रीय-अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेटर शामिल होंगे।
आठ टीमों के बीच होगा मुकाबला
पठान ने बताया कि आरसीएल सीजन- 5 में आठ टीमें शामिल की गई है। इन्हें ग्रुप ए व ग्रुप बी दो समूहों में विभक्त किया गया है। ग्रुप ए में कोटा चंबल टाइगर्स, उदयपुर मेवाड़ रॉयल्स, अजमेर मेरु वॉरियर्स, जयपुर पिंकसिटी रॉयल को शामिल किया गया है। तथा ग्रुप बी में जोधपुर जोधाणा रॉयल्स, जैसलमेर जगुआर्स, चित्तौड़ चेतक व बीकानेर डेजट्र्स चैलेंन्जर्स को शामिल किया गया है। टूर्नामेंट में पहले तीन दिन तक रोज चार मुकाबले होंगे। इनमें से रेलवे वर्कशॉप क्रिकेट मैदान में 2-2 मैच खेले जाएंगे। ये मैच सुबह 9 से 12.30 व दोपहर 1 से 4.30 बजे तक खेले जाएंगे। सभी मैच 20-20 ओवर के होंगे। इस तरह से कुल 15 मैच खेले जाएंगे।
यह करेंगे शिरकत
खिलाडिय़ों का उत्साहवद्र्धन करने के लिए सिंगर अलीकूली मिर्जा, शहजाद खान, सरगम, शक्तिकपूर, कायनात अरोड़ा, जोजो, क्रिकेटर जहीर खान, मोहम्मद अजहरुद्दीन, पंकज सिंह, प्रवीण कुमार, मुनाफ पटेल, समेत अन्य राष्ट्रीय अन्तराराष्ट्रीय खिलाड़ी टीमों का उत्साहवद्र्धन करने आएंगे।
Published on:
02 Feb 2020 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
