
राष्ट्रीय दशहरा मेले के उद्घाटन के साथ शहर में 7 स्थानों पर रामलीला व 11 स्थानों पर होगी रामकथा
कोटा. राष्ट्रीय मेला दशहरा 2022 के सोमवार को उद्घाटन के साथ ही नगर निगम कोटा उत्तर व दक्षिण क्षेत्र में रामलीला व रामकथा शुरू होने के साथ ही शहर में भक्ति की बयार बहने लगेगी।
मेला समिति अध्यक्ष मंजू मेहरा ने बताया कि निगम के सहयोग से अध्यक्ष मंजू मेहरा ने बताया कि शहर में 7 स्थानों पर रामलीला का मंचन किया जाएगा। मेला परिसर में श्रीराम रंगमंच पर सोमवार रात 9.30 बजे राघवेन्द्र कला संस्थान की ओर से रामलीला का मंचन किया जाएगा। इसके अलावा स्टेशन क्षेत्र में शिव मंडल विकास समिति की ओर से रेलवे कॉलोनी स्थित शिव मंदिर, श्री देवनारायण योजना, केशवपुरा रामजानकी मंदिर में मनोरथ कला संस्थान, नदीपार क्षेत्र में बीड़ के बालाजी मंदिर पर राम कला संस्थान, आरकेपुरम में आदर्श नवयुवक रामलीला समिति, दसलाना में दसलाना रामलीला आयोजन समिति की ओर से रामलीला का मंचन होगा।
उन्होंने बताया कि निगम क्षेत्र में 11 स्थानों पर श्रीराम कथा का आयोजन होगा जिसमें मानपुरा जगन्नाथपुरा, रामानन्द ाश्रम, रणबंका चौराहा यूआईटी ग्राउण्ड, केशवपुरा, मंशापूर्ण बालाजी मंदिर शिवपुरा, रंगबाड़ी, ओंकारेश्वर महादेव मंदिर विवेकानन्द नगर, कृष्ण चन्द मंदिर पुलिस चौकी वार्ड 59, दुर्गा माता मंदिर चौपड़ा फार्म, रामचन्द्रपुरा छावनी स्थित वीर हनुमान मंदिर, जयहिंद नगर स्थित सत्येश्वर महादेव मंदिर पर श्रीराम कथा का आयोजन होगा।
Published on:
24 Sept 2022 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
