19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ramzan: ख़ुदा के रोज़े का फरमान अदा कर रहा फरहान

रोजा इस्लाम में रोजे को मुसलमानों के लिए फर्ज करार दिया है।कुराने पाक में तकवा दोहराया गया है, यानी कि रोजे का खास मकसद तकवे को हांसिल करना है।

less than 1 minute read
Google source verification
iftar in ramzan

ramzan

कोटा . रेलवे हाउसिंग सोसायटी निवासी 11 साल के बालक फरहान खान ने मंगलवार को पहला रोजा रखा है। रेलवे में इंजीनियर अब्दुल वहीद व नाना डॉ जफर मोहम्मद ने बताया कि फरहान कई दिनों से रोजा रखने की जिद कर रहा था।

Read more:एक दूसरे के मददगार बनकर इंसानियत का फर्ज अदा करना ही रमजान

रात को सहरी से काफी समय पहले उठा गया और तैयारी में जुट गया। अपनी बहन प्रेरित होकर उसने रोजा रखा है। इधर फरहान का कहना है कि वह अब रोजा रख सकता है, अल्लाह ने उसे रोजा रखने की ताकत दी है।

IMAGE CREDIT: patrika