
रावतभाटा के एकलिंगपुरा में निर्माणाधीन विद्यालय का निरीक्षण करते अधिकारी।
रावतभाटा.
एनपीसीआईएल के रावतभाटा परमाणु बिजलीघर की सीएसआर योजना के अन्र्तगत बनाए जा रहे एकलिंगपुरा विद्यालय का शुक्रवार को आरएपीपी स्थल निदेशक समेत अधिकारियों ने निरीक्षण किया।
आरएपीपी स्थल निदेशक वीके जैन समेत आरएपीपी के अधिकारी शुक्रवार सुबह विद्यालय भवन का निरीक्षण करने पहुंचे। निर्माणाधीन विद्यालय का स्थल निदेशक विजय कुमार जैन ने निरीक्षण किया और कार्य की प्रगति की जानकारी ली। ठेकेदार राधेश्याम गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के कायज़् को इस सत्र में पूरा कर दिया जाएगा।
विद्यालय के निर्माण का लक्ष्य मई-2018 निर्धारित है। इस पर स्थल निदेशक ने बहुत कम समय में ही विद्यालय भवन का निर्माण होने पर संतोष जताया।
read more; https://www.patrika.com/kota-news/rapp-site-director-supervised-under-construction-school-1-2193994/
ऐसा होगा भवन -
आरएपीपी की ओर से बनाए जा रहे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एकलिंगपुरा के भवन में 16 कमरे जिसमें प्रधानाध्यापक कक्ष, विद्यालय स्टॉफ कक्ष, और कक्षा कक्ष, शौचालय, फुटपाथ, चारदीवारी, का निमाज़्ण हो रहा है। इसमें लगभग 2 करोड़ 30 लाख रुपए खर्च होंगे। निरीक्षण के दौरान स्थल निदेशक ने प्रधानाचार्य को छात्रों एवं विद्यालय स्टॉफ के साथ विद्यालय परिसर में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिएनिर्माणाधीन विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। अवलोकन के दौरान मुख्य अभियंता-ई एंड यूएस पीएन. प्रसाद, सिविल प्रभारी एमएल. गौतम, केजी. पंवार, पूर्व प्रधान राधेश्याम गुप्ता, राहुल गुप्ता, ओमप्रकाष पांडे सरपंच सत्यनारायण धाकड़, प्रधानाचाय कंवरलाल मालव तथा ग्रामवासी उपस्थित थे।
सीएसआर योजना से हो रहा विकास -
एनपीसीआईएल की रावतभाटा स्थित राजस्थान परमाणुघर बिजली इकाई की ओर से रावतभाटा स्थित प्लान्ट के १६ किलोमीटर के दायरे में सामाजिक सरोकार योजना (सीएसआर) के तहत विभिन्न विकास कार्य करवाए जाते है। इसमें कंपनी को होने वाले वार्षिक लाभ की २ फीसदी राशि खर्च की जाती है। इससे रावतभाटा में सड़क, शिक्षा, विद्यालय निर्माण, स्वास्थ्य समेत विभिन्न क्षेत्रों में विकास के कार्य करवाए जाते है। इससे क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। आरएपीपी के अधिकारी इस योजना के लिए लोगों व जनप्रतिनिधियों की भावनाओं व जनता की आवश्यकताओं के अनुसार योजना का संचालन करते है। इससे रावतभाटा में करीब पांच करोड़ रुपए का राजकीय माध्यमिक विद्यालय का निर्माण किया गया है। वहीं २८ करोड़ रुपए की पेयजल योजना भी प्रस्तावित है। जिससे रावतभाटा समेत आसपास के क्षेत्र के लोगों को पेयजल मुहैया हो सकेगा। इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के, विद्यालयों में शौचालय, बच्चों के लिए झूले, बच्चों को गणवेश वितरण व नेत्र चिकित्सा शिविर जैसे आयोजन भी किए जा रहे है।
Updated on:
06 Jan 2018 06:16 pm
Published on:
06 Jan 2018 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
