27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ReligiousEvent:  हर्षोल्लास से मनाया गुरु गद्दी पर्व

कोटा. विज्ञान नगर गुरुद्वारा साहब में रविवार को गुरुग्रन्थ साहब का गुरु गद्दी पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। दीवान सजाया व हजूरी रागी, ढाढ़ी जत्थे ने शबद-कीर्तन कर संगत को निहाल किया। सुबह से दोपहर तक भक्ति की बयार चलती रही। श्रद्धालुओं ने गुरुग्रन्थ साहब के समुख मत्था टेका व कीर्तन का आनंद लिया। मंजी साहब अमृतसर के ज्ञानी मेहताब सिंह ने गुरुग्रन्थ साहब की महिमा का बखान किया और कहा कि गुरुग्रन्थ साहब के बताए मार्ग पर चलो। इसमें ही कल्याण संभव है। दरबार साहब अमृतसर के जगतार सिंह, गुरुद्वारा अगमगढ़ साहब के हजूरी रागी परमिंदर सिंह व गुरुद्वारा साहब विज्ञान नगर के हजूरी रागी मनजीत सिंह ने शबद-कीर्तन कर संगत को निहाल किया। उन्होंने बाणी गुरु, गुरु है बाणी, विच बाणी अमृत सारे, गुरबाणी कहे सेवक जन माने परतखि गुरु निस्तारे..। साचे , साहब क्या नहीं करते, नाम जिनके मन बसेहा...सरीखे कई शबद सुनाकर भक्ति रस बरसाया। श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर कीर्तन का आंनद लेते रहे। इस दौरान वाहे गुरुजी का खालसा, वाहे गुरुजी की फतेह भी गूंजता रहा। कार्यक्रम में गुरुद्वारा अगमगढ़ साहब के जत्थेदार बाबा लक्खा सिंह का सान्निध्य भी श्रद्धालुओं का मिला। अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा समेत अन्य लोग शामिल हुए। कोटा सेन्ट्रल गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष तरुमीत सिंह बेदी, सचिव हरमीत सिंह, गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान जनरैल सिंह, सचिव नरेन्दर सिंह, संदीप सिंह समेत अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों को सिरोपा भेंट किया। कार्यक्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग आए।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Neeraj Gautam

Nov 05, 2024

शबद कीर्तन करता रागी जत्था

विज्ञान नगर गुरुद्वारे में रविवार को आयोजित कार्यक्रम 

विज्ञान नगर गुरुद्वारे में रविवार को आयोजित कार्यक्रम 

विज्ञान नगर गुरुद्वारे में रविवार को आयोजित कार्यक्रम 

विज्ञान नगर गुरुद्वारे में रविवार को आयोजित कायर्क्रम में लंगर चखते श्रद्धालु।