ReligiousEvent : वीर खालसा ग्रुप के सदस्यों ने दिखाए हैरतअंगेज करतब
कोटा. श्री गुरुसिंह सभा, गुमानपुरा की ओर से गुरुद्वारा साहब में गुरु गोबिंद सिंह महाराज के प्रकाशोत्सव के तहत कार्यक्रम शुरू हो गए। आयोजन के तहत गुरुवार को नगर कीर्तन निकाला गया। इसमें कीर्तन जत्थे, गुरुग्रन्थ साहब की सवारी व बैंडवादक दल शामिल हुए। उन्होंने भक्ति की सरिता बहाई। कीर्तन में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। वीर खालसा ग्रुप के सदस्यों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर आश्चर्य में डाला। बच्चे, युवा, बालिकाएं एक के बाद एक तो कभी समूह में अनुशासन के साथ करतब दिखाते चल रहे थे। सबसे आगे घुड़सवार, बैंडवादक दल और लुधियाना का इंटरनेशनल दीप आर्मी बैण्ड साथ रहा। गुरुग्रन्थ साहब की सवारी के आगे पंजप्यारे चल रहे थे। भक्ति भाव में डूबे लोग गुुरुग्रन्थ साहब के सम्मुख मत्था टेक प्रसाद ग्रहण कर रहे थे।