#Religiousevent :तेरा किया मीठा लागे, हर नाम पदारथ नानक मांगे…
कोटा. सिख धर्म के पांचवें गुरु अर्जुन देव का शहीदी पर्व सोमवार को श्रद्धा के साथ मनाया गया। गुरु सिंह सभा दादाबाड़ी की ओर से आयोजन हुए। इस मौके पर गुरुद्वारे के नवनिर्मित हॉल में दीवान सजाया गया। प्रबंध कमेटी के सचिव हरमीत सिंह ने बताया कि दरबार साहिब अमृतसर के हजूरी रागी हरजीत सिंह, गुरुद्वारा दादाबाड़ी साहब के हजूरी रागी गुरदीप सिंह ने कीर्तन व मंजी साहब अमृतसर के कथावाचक ज्ञानी सतवंत सिंह, सोहना वाले इन्द्रप्रीत सिंह तथा ज्ञानी गुरनाम सिंह अंबालवी ने कीर्तन व कथा का संगत को निहाल किया।