22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

IIT NIT JoSAA Counseling 2023 : आईआईटी में फाइनल प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग प्रक्रिया शुरू

एनआईटी ट्रिपलआईटी में आंशिक प्रवेश फीस जमा करवाने पर ही मिलेगा प्रवेश

2 min read
Google source verification
IIT NIT JoSAA Counseling 2023 : आईआईटी में फाइनल प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग प्रक्रिया शुरू

IIT NIT JoSAA Counseling 2023 : आईआईटी में फाइनल प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग प्रक्रिया शुरू

देश के आईआईटी एनआईटी एवं ट्रिपलआईटी की जोसा काउंसलिंग संपन्न होने के बाद अब स्टूडेंट्स में अपने आवंटित कॉलेजों में प्रवेश के लिए उत्सुकता दिखाई दे रही है। स्टूडेंट्स आवंटित कॉलेजों की वेबसाइट पर फाइनल प्रवेश के लिए जानकारियां जुटा रहे हैं। ऐसे में जोसा काउंसलिंग के उपरान्त जिन स्टूडेंट्स को आईआईटी का आवंटन हुआ है, उन्हें अब आवंटित आईआईटी की वेबसाइट पर शेष कॉलेज फीस एवं प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करनी होगी।

कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि आईआईटी में प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग तिथियां प्रत्येक आईआईटी की वेबसाइट पर जारी की जा रही है। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे आवंटित आईआईटी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी को भलीभांति पढ़ें, क्योंकि हर आईआईटी द्वारा रिपोर्टिंग, ओरियन्टेशन एवं क्लासेज शुरू करने की तिथियां अलग-अलग दी हुई हैं। स्टूडेंट्स आईआईटी की वेबसाइट पर दी गई जानकारियों में एडमिशन लिंक पर जाकर अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त एनआईटी ट्रिपलआईटी आवंटित विद्यार्थियों को सर्वप्रथम 29 से 31 जुलाई के मध्य आंशिक प्रवेश शुल्क जमा करवाना होगा, जो कि सामान्य व ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस के लिए 36 हजार एवं एससी-एसटी के लिए 16 हजार रुपए रखा गया है।

यह आंशिक प्रवेश शुल्क का भुगतान कर ही स्टूडेंट्स जोसा काउंसलिंग में आवंटित एनआईटी सिस्टम के कॉलेजों में प्रवेश ले सकते हैं। स्टूडेंट्स जो एनआईटी सिस्टम से आवंटित अपने कॉलेजज से संतुष्ट हैं, उन्हें एनआईटी ट्रिपलआईटी में फाइनल प्रवेश के लिए प्रवेश की औपचारिकताएं पूर्ण करनी होगी। इसकी जानकारी स्टूडेंट्स को आवंटित एनआईटी ट्रिपलआईटी की वेबसाइट से प्राप्त करनी होगी। स्टूडेंट्स द्वारा काउंसलिंग के दौरान जमा करवाई गई सीट असेप्टेंस फीस उनके प्रवेश के दौरान शेष कॉलेज की फीस में समायोजित कर ली जाएगी।

आईआईटीज में पहला सेमेस्टर 31 जुलाई से 14 अगस्त के मध्य

आहूजा ने बताया कि आईआईटीज ने पहला सेमेस्टर 31 जुलाई से 14 अगस्त के मध्य शुरू होगा। आईआईटी दिल्ली व मद्रास में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई 31 जुलाई से शुरू होगी। इसके बाद 2 अगस्त से आईआईटी रुडकी, रूपट, 3 अगस्त से जोधपुर, 4 अगस्त को हैदराबाद, 7 अगस्त को बॉम्बे, खड़गपुर, भिलाई, जम्मू, 8 अगस्त को वाराणसी, धनबाद, धारवाड़, 9 अगस्त को इंदौर, तिरुपति, 10 अगस्त को कानपुर, गुवाहाटी, पटना, भुवनेश्वर, 14 अगस्त को आईआईटी मंडी, पलक्कड़ व गोवा तथा सबसे अंत में 28 अगस्त को आईआईटी गांधीनगर में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू होगी।