कोटा.कोटा समेत प्रदेश में बेरोजगार लोगों को आवंटित किए जाने वाले सरस बूथों का आवंटन अब आरक्षण प्रणाली से किया जाएगा। इसमें बूथ के लिए एससी, एसटी, विधवा व परित्यक्ता, बेरोजगार समेत विभिन्न कोटे के अनुसार लॉटरी निकाली जाएगी।
इसके बाद कोटे के अनुसार हर बूथ के आवेदन लेकर लॉटरी से आवंटन किया जाएगा।स्थानीय निकाय विभाग (डीएलबी) की सरस बूथों के आवंटन की आरक्षण वाली नई नियमावली के अनुसार कोटा के दोनों निगमों ने तीन साल से बूथों का इंतजार कर रहे आवेदकों के पुराने सभी आवेदन निरस्त कर दिए गए है। अब बूथों के लिए नए सिरे से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
नगर निगमों को दिए टारगेट
प्रदेश में सरस बूथों के आवंटन के लिए सरकार ने नगर निकायों को बकायदा लक्ष्य दिए है। कोटा में पिछले तीन वर्षों से सरस बूथों का आवंटन नहीं हो पाने के कारण दोनों निगमों को लक्ष्य अपने क्षेत्र में 218 बूथों के आवंटन का लक्ष्य दिया गया है। इसमें कोटा उत्तर क्षेत्र में जातिगत समेत विभिन्न कोटे के आधार पर 225 स्थानों का चयन किया गया है। कोटा दक्षिण में स्थान का चिन्हिकरण का काम चल रहा है। यहां 218 बूथों के लक्ष्य के विरुद्ध 160 स्थानों का चिन्हीकरण कर लिया गया है। शेष स्थानों का चिन्हीकरण किया जा रहा है।
आचार संहिता से पहले आवंटन की कवायद
सरस बूथों का नए नियमावली से आवंटन करने की प्रकिया से निगम प्रशासन तेजी से निपटाने की कवायद में जुट गया है। सरकार विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले बूथों का आवंटन करना चाहती है। ऐसे में सरकारी मशीनरी इस कवायद में जुट गई है।
कोटा नगर निगम उत्तर के आयुक्त अनुराग भार्गव ने बताया कि सरस बूथ डीएलबी की नई गाइडलाइन के अनुसार आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए तीन साल पुराने सभी आवेदनों को निरस्त करने के बाद अब नए सिरे से आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए स्थान का चयन जातिगत व अन्य श्रेणियों के हिसाब से लॉटरी से किया जाएगा। फिर प्रति बूथ उसकी श्रेणी के आवेदन लेकर लॉटरी से इनका आवंटन किया जाएगा।