
कोटा. पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के डकनिया स्टेशन के भविष्य में विस्तार की संभावनाएं देखते हुए इसको चार मंजिला बनाने की योजना तैयार की गई है। यात्रियों को ठहरने की सुविधा देने के लिए डकनिया स्टेशन पर 7 रिटायरिंग रूम और दो डोरमेट्री तथा कोटा जंक्शन पर 18 रिटायरिंग रूम बनाए जाएंगे। दोनों स्टेशनों पर एस्केलटर और लिफ्ट के भी प्रावधान किए जाएंगे। कोटा और डकनिया स्टेशन के रिडव्लपमेंट प्रोजेक्ट की शुक्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने समीक्षा की। लोकसभा कैंप कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में रेल अधिकारियों ने स्पीकर बिरला को बताया कि दोनों स्टेशनों के डिजाइन को अंतिम रूप देने पर कार्य किया जा रहा था। इसी दौरान रेलवे बोर्ड ने कॉनकोर्स के डिजाइन में महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इसके बाद इस प्रोजेक्ट को दुबारा डिजाइन किया गया है। डकनिया की ड्राइंग फाइनल हो गई है, कोटा स्टेशन की ड्राइंग भी अगले हफ्ते फाइनल कर दी जाएगी। टेंडर फाइनल होने के बाद कोटा और डकनिया दोनों स्टेशनों का काम 18 माह में पूरा किया जाएगा। स्ट्रिक्ट टाइमलाइन के साथ इसको हर हाल में दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं कोटा जंक्शन और डकनिया रेलवे स्टेशन पर अब प्लेटफॉर्म के ऊपर 36 मीटर चौड़ा कॉनकोर्स बनाया जाएगा। इस कॉनकोर्स पर एयरपोर्ट की तर्ज पर यात्रियों के बैठने के लिए आरामदायक व्यवस्था के अलावा विभिन्न प्रकार के आउटलेट्स की भी सुविधा मिलेगी। बैठक में स्पीकर बिरला ने रेल अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोटा से पटना तथा नागपुर के लिए ओवरनाइट ट्रेन की संभावना तलाश करें। बिहार से बड़ी संख्या में विद्यार्थी और उनके अभिभावक यहां आते हैं। कोटा-पटना एक्सप्रेस दोनों शहरों की दूरी तय करने में काफी समय लेती है। एक ऐसी ट्रेन की आवश्यकता है जो शाम को कोटा से चलकर अगले दिन सुबह पटना पहुंच जाए। ऐसी ही ट्रेन नागपुर के लिए भी आवश्यक है।
कोटा-रतलाम पैसेंजर ट्रेन फिर से चलाएं
अप-डाउनर्स की परेशानी को देखते हुए स्पीकर बिरला ने रेल अधिकारियों को कोटा-रतलाम पैसेंजर भी फिर से प्रारंभ करने को कहा है। बिरला ने अधिकारियों से कड़े लहजे में कहा कि करीब पांच से छह हजार लोग अप-डाउन करते हैं। हमें सहानुभूति और सकारात्मकता के साथ उनकी परेशानी दूर करनी है। 10-15 मिनट के समय परिवर्तन की संभावना के साथ जल्द से जल्द ट्रेन चलाने के प्रयास करें।
अरनेठा में बनेगा फ्लाईओवर
अरनेठा में लेवल क्राॅसिंग नंबर 120 के निकट आवागमन की सुविधा को सुचारू बनाने के लिए रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। इस पर 30 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे। इसके टेंडर को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी तरह का एक और रेलवे ओवर ब्रिज सवाई माधोपुर में भी बनाया जाएगा।
Published on:
15 Apr 2022 11:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
